तिरुवनंतपुरम, आठ सितंबर पिछले साल वरिष्ठ आईपीएस अधिकारी अजीत कुमार की राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (आरएसएस) के एक वरिष्ठ नेता के साथ मुलाकात को लेकर केरल में सत्तारूढ़ मार्क्सवादी कम्युनिस्ट पार्टी (माकपा) और विपक्षी दल कांग्रेस के बीच वाकयुद्ध जारी है।
माकपा, कांग्रेस के इस आरोप को खारिज कर चुकी है कि कुमार मुख्यमंत्री पिनराई विजयन का संदेशवाहक बनकर आरएसएस नेता के पास गये थे।
कुमार ने एक दिन पहले दावा किया था कि आरएसएस के सरकार्यवाह दत्तात्रेय होसबाले के साथ उनकी भेंट व्यक्तिगत थी। उसके एक दिन बाद माकपा के प्रदेश सचिव एम वी गोविंदन ने रविवार को कहा कि किसी के भी साथ अधिकारी की भेंट से माकपा का कोई सरोकार नहीं है।
मीडिया पर इस विषय पर विवाद खड़ा करने का आरोप लगाते हुए गोविंदन ने कहा कि माकपा की इसमें कोई भूमिका नहीं है।
उन्होंने संवाददाताओं से कहा, ‘‘एडीजीपी (कुमार) की किसी से भी भेंट से हमारा कोई सरोकार नहीं है। विपक्ष के नेता का यह आरोप कि वह मुख्यमंत्री की तरफ से आरएसएस नेता से मिलने गये थे, बिल्कुल बकवास है.... और मैं यह पहले ही स्पष्ट कर चुका हूं।’’
उन्होंने कहा कि अधिकारी की इस भेंट को माकपा से जोड़ने की कोई जरूरत नहीं है, क्योंकि राज्य में हर व्यक्ति भाजपा के प्रति इस वामदल के रूख से अच्छी तरह परिचित है।
हालांकि, कांग्रेस पार्टी पिछले साल त्रिशूर में आरएसएस सरकार्यवाह से एडीजीपी की भेंट से अपने आप को अलग करने की माकपा की कोशिश से संतुष्ट नहीं लग रही है।
पथनमथिट्टा के रन्नी में संवाददाताओं से बातचीत करते हुए विपक्ष के नेता (कांग्रेस) वी डी सतीशन ने आरोप लगाया कि अजीत कुमार ने मुख्यमंत्री के ‘राजनीतिक संदेश’ के साथ होसबाल से भेंट की थी।
उन्होंने कहा कि उन्होंने कई बार जानकारी की पुष्टि करने के बाद पिछले सप्ताह इस विवादास्पद बैठक के विवरण को पहली बार उजागर किया था।
सतीशन ने माकपा के इस रुख को खारिज कि उसका शीर्ष अधिकारी के इस कृत्य से कोई लेना-देना नहीं है।
उन्होंने सवाल किया, ‘‘ अब माकपा कह रही है कि एडीजीपी ने अपनी मर्जी से आरएसएस नेता से मुलाकात की थी। राज्य के कानून व्यवस्था के प्रभारी एडीजीपी ने किस व्यक्तिगत मामले को लेकर आरएसएस नेता से भेंट की थी?’’
उन्होंने आरोप लगाया कि होसबाले वह नेता हैं, जिन्होंने मांग की थी कि देश में कोई अल्पसंख्यक अधिकार नहीं होने चाहिए तथा मुख्यमंत्री ने अपने करीबी अधिकारी को ऐसे व्यक्ति से मिलने भेजा।
कांग्रेस नेता सतीशन ने कहा कि अब यह स्पष्ट हो गया है कि मार्क्सवादी पार्टी के धर्मनिरपेक्षता समर्थक अभियान का कोई मतलब नहीं है।
सतीशन ने यह भी कहा कि उन्होंने कभी नहीं कहा कि एडीजीपी ने त्रिशूर पुरम को बाधित करने के लिए आरएसएस नेता से मुलाकात की थी।
दरअसल ऐसी अटकले हैं कि मुख्यमंत्री ने एडीजीपी के माध्यम से यह संदेश भेजा कि माकपा केरल में भाजपा को खाता खोलने में मदद कर सकती है, लेकिन बदले में उसे केंद्रीय एजेंसियों की जांच की आड़ में परेशान नहीं किया जाना चाहिए।
खबरों के अनुसार, मुख्यमंत्री पिनराई विजयन के विश्वासपात्र कुमार ने मुख्यमंत्री कार्यालय को बताया था कि उन्होंने पिछले साल मई में त्रिशूर में आरएसएस के सरकार्यवाह दत्तात्रेय होसबाले से भेंट की थी, लेकिन स्पष्ट किया था कि यह उनकी ‘निजी मुलाकात’ थी।
(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)