तिरुवनंतपुरम, 20 मई केरल में भारी बारिश के कारण भूस्खलन की आशंका को देखते हुए सरकार ने सोमवार को सभी कलेक्टोरेट और तालुक कार्यालयों में आपातकालीन संचालन केन्द्र खोल दिए गए हैं।
केरल सरकार ने भारी बारिश के मद्देनजर महामारी के प्रकोप से बचने के लिए अस्पतालों को भी अलर्ट पर रखा है।
राज्य के राजस्व मंत्री के. राजन ने कहा कि राज्य में आने वाले पर्यटकों को बारिश को लेकर सतर्क करने के लिए विशेष निर्देश दिए गए हैं।
मंत्री ने भूस्खलन के खतरे के मद्देनजर पहाड़ी क्षेत्रों में सख्त नियम लागू करने की जरूरत पर बल दिया।
उन्होंने पत्रकारों से कहा, ''आपदा प्रबंधन प्राधिकरण ने चेतावनी दी है कि भारी बारिश के कारण सड़क पर भूस्खलन हो सकता है।''
राजन ने कहा कि भूस्खलन के खतरे के बारे में लोगों को चेतावनी देने के लिए ऐसे क्षेत्रों में सुरक्षा बोर्ड लगाए जाएंगे।
मंत्री ने बताया कि जिलाधिकारियों को निर्देश दिया गया है कि यदि आवश्यक हो तो पहाड़ी क्षेत्रों में रात की यात्रा पर प्रतिबंध लगाया जाए।
राजन ने कहा, ''सभी आपात स्थितियों से निपटने के लिए विभिन्न विभागों के समन्वय से सभी कलेक्टरेट और तालुक कार्यालयों में आपातकालीन संचालन केंद्र खोले गए हैं।''
भारी बारिश के कारण सोमवार को राज्य भर में विभिन्न स्थानों पर भारी जलभराव, पेड़ों के गिरने और बिजली के तार टूटने की सूचनाएं मिली हैं।
स्वास्थ्य मंत्री वीणा जॉर्ज ने कहा कि स्वास्थ्य विभाग ने लगातार हो रही भारी बारिश के मद्देनजर महामारी के फैलने की आशंका के मद्देनजर सभी जिलों को चेतावनी जारी की है।
उन्होंने कहा, ''जलवायु परिवर्तन के कारण कई महामारियां फैल सकती हैं। अस्पतालों को अलर्ट कर दिया गया है। दवाओं की उपलब्धता सुनिश्चित करने के निर्देश पहले ही दिए जा चुके हैं।''
भारत मौसम विज्ञान विभाग (आईएमडी) ने पठानमथिट्टा, कोट्टायम और इडुक्की जिलों के लिए रेड अलर्ट जारी किया है और सोमवार तथा मंगलवार को अत्यधिक भारी बारिश का पूर्वानुमान जताया है।
भारी बारिश की आशंका को देखते हुए केरल राज्य आपदा प्रबंधन प्राधिकरण (केएसडीएमए) ने लोगों को सतर्क रहने की सलाह दी है।
‘रेड अलर्ट’ तब जारी किया जाता है जब 24 घंटे के दौरान 20 सेमी से अधिक बारिश हो। इसी तरह 11 सेमी से 20 सेमी की बारिश होने पर ‘ऑरेंज अलर्ट’ और 6 सेमी से 11 सेमी के बीच बारिश होने पर ‘येलो अलर्ट’ जारी किया जाता है।
(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)