देश की खबरें | केरल : माकपा ने कांग्रेस नेता की मौत के मामले में विधायक पर उकसाने का आरोप लगाया

वायनाड (केरल), 29 दिसंबर केरल के वायनाड में कांग्रेस के स्थानीय नेता और उनके बीमार बेटे की आत्महत्या ने राजनीतिक विवाद को जन्म दे दिया है, क्योंकि सत्तारूढ़ मार्क्सवादी कम्युनिस्ट पार्टी (माकपा) ने आरोप लगाया है कि कांग्रेस के विधायक आई सी बालाकृष्णन से जुड़े एक सहकारी बैंक के नौकरी घोटाले के कारण उन्होंने यह कदम उठाया।

हालांकि, बालाकृष्णन ने आरोपों से इनकार किया है। वायनाड जिला कांग्रेस कमेटी (डीसीसी) के कोषाध्यक्ष और सुल्तान बाथरी पंचायत के पूर्व अध्यक्ष एन एम विजयन (78) और उनके बेटे जिजेश (38) ने शुक्रवार को कोझिकोड सरकारी मेडिकल कॉलेज अस्पताल में अंतिम सांस ली।

उनकी मौत के ठीक बाद आरोप लगाए गए कि विजयन ने पार्टी पदाधिकारी के रूप में विधायक बालाकृष्णन के निर्देशन में कांग्रेस नियंत्रित सहकारी बैंक में नौकरी पाने की इच्छा रखने वाले कई लोगों से धन स्वीकार किया था।

ऐसी भी खबरें आईं कि वादे के मुताबिक नौकरी नहीं मिलने पर कांग्रेस नेता विजयन ने हाल में केरल प्रदेश कांग्रेस कमेटी (केपीसीसी) प्रमुख को पत्र भेजकर मामले में हस्तक्षेप का अनुरोध किया था।

माकपा जिला नेतृत्व ने पुलिस से विजयन और उनके बेटे की मौत के मामले में बालकृष्णन के खिलाफ आत्महत्या के लिए उकसाने का आरोप लगाने का आग्रह किया है।

माकपा के वायनाड जिला सचिव के रफीक ने कहा, ‘‘इससे पहले भी कई लोग भर्ती के मुद्दों पर शिकायतें लेकर कार्यकर्ताओं के पास पहुंचे थे। उन्होंने अपनी शिकायतें इस डर से खुले तौर पर नहीं बताईं कि उन्हें अपना पैसा वापस नहीं मिलेगा। उन्हें कई तरह की धमकियों का भी सामना करना पड़ा।’’

उन्होंने कहा, ‘‘इस मामले में एक विधायक की अहम भूमिका है। एक और मुद्दा यह भी है कि शिकायत मिलने के बावजूद केपीसीसी नेतृत्व इसमें हस्तक्षेप करने को तैयार नहीं था। इसलिए माकपा इसे एक गंभीर मामला मान रही है।’’

सुल्तान बाथरी निर्वाचन क्षेत्र का प्रतिनिधित्व करने वाले आई सी बालकृष्णन ने आरोपों को सिरे से खारिज कर दिया। उन्होंने कहा कि वह कांग्रेस पार्टी की अनुमति से इस मुद्दे का कानूनी तौर पर सामना करेंगे।

विजयन वायनाड में कांग्रेस के एक प्रमुख नेता थे। सुल्तान बाथरी सहकारी बैंक के पूर्व कर्मचारी जिजेश स्वास्थ्य समस्याओं के कारण लंबे समय से बिस्तर पर थे।

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)