नयी दिल्ली, आठ जनवरी आम आदमी पार्टी (आप) के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल ने दिल्ली में होने वाले विधानसभा चुनाव में उनकी पार्टी को समर्थन देने के लिए तृणमूल कांग्रेस को बुधवार को धन्यवाद दिया।
केजरीवाल ने दिल्ली के चुनाव में ‘आप’ को समर्थन देने के लिए सोशल मीडिया मंच ‘एक्स’ के जरिये पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी के नेतृत्व वाली पार्टी का आभार जताया।
दिल्ली विधानसभा चुनाव में ‘आप’, कांग्रेस और भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के बीच त्रिकोणीय मुकाबला देखने को मिलेगा। कांग्रेस विपक्षी गठबंधन ‘इंडिया’ का हिस्सा है।
केजरीवाल ने ‘एक्स’ पर पोस्ट किया, ‘‘दिल्ली विधानसभा चुनाव में तृणमूल कांग्रेस ने ‘आप’ को समर्थन देने का ऐलान किया है। मैं व्यक्तिगत रूप से ममता दीदी का आभारी हूं। धन्यवाद दीदी। आपने हमेशा हमारे अच्छे-बुरे समय में हमारा साथ दिया है और आशीर्वाद दिया है।’’
तृणमूल कांग्रेस के राज्यसभा संसदीय दल के नेता डेरेक ओ ब्रायन ने केजरीवाल की पोस्ट का जवाब देते हुए कहा, ‘‘आम आदमी पार्टी, हम आपके साथ हैं।’’
दिल्ली की 70 सदस्यीय विधानसभा के लिए पांच फरवरी को मतदान होगा जबकि मतों की गिनती आठ फरवरी को होगी। वहीं, नामांकन पत्र दाखिल करने की आखिरी तारीख 17 जनवरी है और नामांकन पत्रों की जांच 18 जनवरी को होगी।
‘आप’ ने दिल्ली की सभी 70 विधानसभा सीट पर उम्मीदवारों की घोषणा कर दी है।
राष्ट्रीय राजधानी के चुनाव में किसी भी पार्टी के बीच गठबंधन नहीं हुआ है, जबकि लोकसभा चुनाव के दौरान दिल्ली में ‘आप’ और कांग्रेस के बीच गठबंधन था।
वाम दलों ने भी कुछ निर्वाचन क्षेत्रों के लिए अपने उम्मीदवारों की घोषणा की है, लेकिन अभी तक उनका कांग्रेस या आप के साथ कोई गठबंधन नहीं हुआ है।
(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)