लुधियाना, 29 सितंबर आम आदमी पार्टी के नेता अरविंद केजरीवाल ने बुधवार को यहां उद्योग जगत के प्रतिनिधियों से मुलाकात की और पंजाब विधानसभा चुनाव में उनकी पार्टी की सरकार बनने पर उद्योगों की समस्याओं को सुलझाने के लिए एक समिति बनाने का आश्वासन दिया।
दिल्ली के मुख्यमंत्री केजरीवाल दो दिन के पंजाब दौरे पर हैं।
उन्होंने यहां एक होटल में होजियरी, साइकल, सिलाई मशीन, प्लाईवुड और अन्य क्षेत्रों के उद्योगपतियों से मुलाकात की।
केजरीवाल ने उन्हें भरोसा दिलाया कि यदि आप पार्टी पंजाब में सरकार बना पाती है तो वे उद्योग तथा कारोबारी क्षेत्र के लोगों की एक समिति बनाएंगे जो हर महीने मुख्यमंत्री के साथ दो बैठक करेगी। उन्होंने कहा कि समिति के फैसले को पूरी तरह लागू किया जाएगा।
बैठक में आप नेता जरनैल सिंह, भगवंत मान, राघव चड्ढा और हरपाल सिंह चीमा मौजूद थे।
इससे पहले कुछ लोगों ने केजरीवाल का विरोध किया और उनके खिलाफ नारे लगाए। उनका आरोप था कि केजरीवाल का नदी जल और पराली जलाने के मुद्दे पर कोई स्पष्ट रुख नहीं है।
(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)