नयी दिल्ली, 14 जनवरी आम आदमी पार्टी (आप) के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल ने मंगलवार को आरोप लगाया कि आगामी दिल्ली विधानसभा चुनाव से पहले मतदाताओं को लुभाने के लिए भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) धन और सोने की जंजीर बांट रही है।
हालांकि, भाजपा ने आरोपों को खारिज करते हुए इन्हें मनगढ़ंत बताया और कहा कि यह केजरीवाल की हताशा को दर्शाते हैं।
एक संवाददाता सम्मेलन को संबोधित करते हुए केजरीवाल ने आरोप लगाया कि भाजपा कार्यकर्ता मतदाताओं को लुभाने के लिए जैकेट, जूते, साड़ियां, धन और यहां तक कि सोने की जंजीर भी बांट रहे हैं।
उन्होंने कहा, "मैं दिल्ली के लोगों से अपील करता हूं कि अगर चुनाव के दौरान आप उम्मीदवार सहित कोई भी धन या सामान की पेशकश करता है, तो इनमें से किसी को भी वोट नहीं दें।’’
आप प्रमुख ने यह भी दावा किया कि पार्टी की लोकप्रियता बढ़ रही है और उन्होंने पार्टी को पूर्ण बहुमत मिलने की भविष्यवाणी की।
केजरीवाल ने कहा, "समय के साथ आप का ग्राफ ऊपर चढ़ रहा है। दिल्ली बिक्री के लिए नहीं है। इन बेईमान और अपराधी लोगों को दिखाइए कि न तो दिल्ली और न ही इसका लोकतंत्र खरीदा जा सकता है।"
भाजपा सांसद मनोज तिवारी ने केजरीवाल के आरोपों को खारिज करते हुए उन्हें 'झूठों का सरदार' करार दिया। तिवारी ने केजरीवाल पर बेबुनियाद दावे करने का आरोप लगाया और कहा कि उनकी टिप्पणियां उनती हताशा को दर्शाती हैं।
तिवारी ने कहा, "केजरीवाल की यह मनगढ़ंत कहानी कि भाजपा सामान बांट रही है, उनकी हताशा को स्पष्ट रूप से दर्शाती है। उनके शब्दों का चयन उन्हें उपहास का विषय बनाता है।"
भाजपा नेता ने आप नेताओं पर भ्रष्टाचार का आरोप लगाया और कहा कि वे शराब नीति, शिक्षा और हवाला कारोबार से संबंधित घोटालों में शामिल हैं।
तिवारी ने कहा, "जांच एजेंसियां उनके मंत्रियों और विधायकों से बार-बार पूछताछ कर रही हैं, जिससे पता चलता है कि उनका शासन कितना समझौतापूर्ण है।"
रोहिणी निर्वाचन क्षेत्र से दोबारा चुनाव लड़ रहे भाजपा के उम्मीदवार विजेंद्र गुप्ता ने भी आप के राष्ट्रीय संयोजक पर हमला किया और कहा, "भाजपा के खिलाफ केजरीवाल के आरोप उनकी बिगड़ती मानसिक स्थिति का परिणाम हैं। दिल्ली में आम आदमी पार्टी का सूरज अब अस्त हो रहा है।"
आप के वरिष्ठ नेता मनीष सिसोदिया ने सोशल मीडिया मंच 'एक्स' पर एक पोस्ट में कहा, "अहंकार तो रावण का भी नहीं टिक पाया तो यह गाली गलौज पार्टी क्या चीज है! सोने की जंजीर, कंबल, साड़ी चादर, जूते ,जैकेट यह बांट कर इनको लगता है कि दिल्ली की जनता को खरीद सकते हैं। दिल्ली की जनता बिकाऊ नहीं है।"
दिल्ली में पांच फरवरी को मतदान होगा और मतों की गिनती आठ फरवरी को होगी।
(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)