देश की खबरें | कसाब की पहचान करने वाले गवाह का निधन
जियो

ठाणे, 27 मई मुंबई में हुये आतंकवादी हमले को अंजाम देने वाले पाकिस्तानी आतंकवादी अजमल कसाब की सुनवाई के दौरान पहचान करने वाले मुख्य गवाह हरिश्चंद्र श्रीवर्धानकर का कल्याण स्थित उनके आवास में निधन हो गया। वह 70 साल के थे। परिवार के सूत्रों ने बुधवार को यह जानकारी दी।

मुंबई में 26 नवंबर 2008 की रात कामा अस्पताल के निकट हरिश्चंद्र को दो गोली लगी थी जब दस पाकिस्तानी आतंकवादियों ने इस हमले को अंजाम दिया था।

यह भी पढ़े | बिहार में कोरोना संक्रमितों की संख्या 3000 के पार, अब तक 15 मौतें.

उन्होंने कसाब के साथी अबु इस्माइल को अपने आफिस के बैग से मारा था।

परिवार के सूत्रों ने बताया, ‘‘मंगलवार की रात उनका निधन हो गया।’’

यह भी पढ़े | मुंबई: धोबी तालाब के पास स्थित होटल फॉर्च्यून में लगी भीषण आग, दमकल की पांच गाड़ियों सहित चार जंबो टैंक मौके पर पहुंची.

हरिश्चंद्र पहले ऐसे गवाह थे जिन्होंने विशेष अदालत के समक्ष कसाब की पहचान की थी और उसके खिलाफ गवाही भी दी थी।

कसाब एकमात्र आतंकवादी था जिसे जिंदा पकड़ा गया था और 21 नवंबर 2012 को पुणे की यरवदा जेल में उसे फांसी पर लटकाया गया था।

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)