मुंबई. देश में एक तरफ कोरोना वायरस (Coronavirus in India) महामारी का कोहराम थमने का नाम नहीं ले रहा है. कोविड-19 (COVID-19 Outbreak) से संक्रमित केस रोजाना बढ़ रहे हैं. दूसरी तरफ देश के कई हिस्सों में आग लगने की खबरें लगातार सामने आ रही हैं. ताजा मामले में मायानगरी मुंबई (Mumbai Fire) में भीषण आग लगने की खबर सामने आ रही है. जानकारी के अनुसार यह आग साउथ मुंबई के धोबी तालाब (Dhobi Talao) स्थित होटल फॉर्च्यून (Hotel Fortune) में लगी है. यह मेट्रो सिनेमा के नजदीक स्थित है.
ज्ञात हो कि आग जिस होटल में लगी है उसके अंदर कई लोग मौजूद हैं. आग लगने की खबर मिलते ही मौके पर पांच फायरब्रिगेड की गाड़ियों सहित चार जंबो टैंक मौके पर पहुंच गई हैं. होटल चार मंजिला बिल्डिंग के अंदर है. दमकलकर्मियों की तरफ से राहत और बचाव कार्य जारी है. यह भी पढ़ें-मुंबई के नाहुर से सटे ईस्टर्न एक्सप्रेस हाईवे के करीब मैदान में लगी आग, आसमान में छाया धुएं का गुबार
ANI का ट्वीट-
A fire has broken out at Hotel Fortune in Dhobi Talao, currently in 2nd & 4th floor of the building. 5 fire engines & 4 jumbo tanks at the spot & 1 person rescued so far. Firefighting operation underway: Mumbai Fire Brigade #Maharashtra
— ANI (@ANI) May 27, 2020
न्यूज एजेंसी एएनआई के अनुसार एक शख्स को रेस्क्यू करके बाहर निकाला गया है. आग लगने की वजहों का पता नहीं चल सका है. इसके साथ ही किसी तरह के जानमाल के नुकसान की भी खबर नहीं है. वहीं पिछले सप्ताह नाहूर और भांडुप के बीच भीषण आग लगी थी. यह आग प्रिया पार्क के नजदीक लगी थी. इस दौरान आसमान में धुएं का गुबार दिखाई दिया था.