बेंगलुरु, 11 अक्टूबर कर्नाटक की दो विधानसभा सीटों पर होने वाले उपचुनाव को लेकर चुनावी गहमागहमी बढ गई है लेकिन प्रतिद्वंद्वी दलों भाजपा और जद(एस) से पहले कांग्रेस ने दोनों ही सीटों पर उम्मीदवार घोषित कर जोर-शोर से प्रचार अभियान की शुरुआत कर दी है।
उपचुनाव को कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष डीके शिवकुमार के लिए ''परीक्षा'' के तौर पर देखा जा रहा है।
सिरा और राजराजेश्वरी विधानसभा सीटों पर तीन नवंबर को उपचुनाव होंगे।
दोनों ही सीटों पर भाजपा, जद (एस) और भाजपा के बीच मुकाबला होगा।
जद (एस) ने सिरा सीट से अपने उम्मीदवार के नाम की घोषणा कर दी है जबकि भाजपा ने दोनों ही सीटों पर उम्मदीवारों के नाम घोषित नहीं किए हैं।
वहीं, कांग्रेस ने दोनों ही सीटों पर उम्मीदवारों के नामों की घोषणा करके पार्टी कार्यकर्ताओं के साथ बैठकें करना भी शुरू कर दिया है।
साथ ही वरिष्ठ नेता ने प्रचार अभियान के संबंध में अपनी चुनावी गतिविधियां भी तेज कर दी हैं।
हाल ही में कर्नाटक प्रदेश कांग्रेस समिति के अध्यक्ष बनाए गए शिवकुमार और पार्टी विधायक दल के नेता सिद्धारमैया की मौजूदगी में रविवार को दोनों ही सीटों के नेताओं के साथ बैठक की गई।
बैठक के बाद शिवकुमार ने संवाददाताओं से कहा, '' दोनों ही विधानसभाओं की प्रत्येक पंचायत अथवा वार्ड के लिए हमने एक विधायक और वरिष्ठ नेताओं की नियुक्ति की है जोकि पूरी जिम्मेदारी निभाएंगे। वहीं, दोनों की स्तरों पर कार्यकर्ताओं को लगाया गया और वे भी अपना कर्तव्य निभाएंगे।''
(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)