
मैसूरु, 18 फरवरी कर्नाटक के मैसूरु शहर में ऑनलाइन सट्टेबाजी से जुड़ी वित्तीय परेशानियों के कारण एक दंपति ने विजयनगर ग्राउंड में पानी की टंकी के पास मंगलवार सुबह कथित तौर पर फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली।
पुलिस के मुताबिक, मृतकों की पहचान जोबी एंटनी और उसकी पत्नी शर्मिला के रूप में हुई है।
एक पुलिस अधिकारी ने बताया कि यह घटना जोबी के बड़े भाई जोशी एंटनी के मैसूरु दक्षिण थाना क्षेत्र में फांसी लगाकर आत्महत्या करने के एक दिन बाद हुई है।
अधिकारी के अनुसार, जोबी और जोशी जुड़वां भाई थे। उन्होंने बताया कि सोमवार को खुदकुशी से पहले जोशी ने एक वीडियो रिकॉर्ड किया था, जिसमें उसने आरोप लगाया था कि उसके भाई जोबी और भाभी शर्मिला ने ऑनलाइन सट्टा लगाने के लिए 80 लाख रुपये का ऋण लिया था।
अधिकारी ने शुरुआती जांच का हवाला देते हुए कहा कि कर्ज नहीं चुका पाने के कारण साहूकार जोशी और उसकी बहन मैरी को कथित तौर पर परेशान कर रहे थे, क्योंकि जोबी और शर्मिला कुछ महीनों तक उनके यहां रुके थे।
अधिकारी के मुताबिक, पोस्टमार्टम के बाद दोनों शव परिवार को सौंप दिए जाएंगे। उन्होंने कहा कि मामले में आगे की जांच जारी है।
(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)