बेंगलुरु, 13 जून : कर्नाटक पुलिस ने कन्नड़ अभिनेता और हत्या के आरोपी दर्शन थुगुदीपा के करीबी सहयोगी नागराज और सह-कलाकार प्रदोष को गिरफ्तार कर लिया है. सूत्रों ने यह जानकारी दी. पुलिस सूत्रों के अनुसार, नागराज दर्शन थुगुदीपा का करीबी है और वह उसके सारे काम देखता था. मैसूरु में स्थित दर्शन के फार्महाउस की देखरेख भी वही कर रहा था.
हत्या के आरोप में दर्शन और उसकी मित्र एवं अभिनेत्री पवित्रा गौड़ा के साथ-साथ 11 अन्य लोगों को गिरफ्तार किए जाने के बाद से ही नागराज फरार था. पुलिस सूत्रों ने रेणुकास्वामी की हत्या में दर्शन के सह-कलाकार प्रदोष की भूमिका के बारे में विस्तृत जानकारी नहीं दी है. जिन फिल्मों में दर्शन मुख्य भूमिका में थे, उनमें से कुछ में प्रदोष ने छोटी भूमिकाएं निभाई हैं. यह भी पढ़े : Kuwait Fire Incident: भारतीयों के शवों को वापस लाने के लिए वायुसेना का विमान तैयार
चित्रदुर्ग के रेणुकास्वामी की आठ जून की रात को हुई हत्या के सिलसिले में पुलिस ने अभिनेता दर्शन और उनके साथियों को गिरफ्तार किया है. रेणुकास्वामी पर दर्शन की दोस्त और अभिनेत्री पवित्रा को अश्लील संदेश भेजने का आरोप है. हत्या के बाद उसके शव को कामाक्षीपाल्या पुलिस थाने की सीमा के पास एक नाले में फेंक दिया गया था. पुलिस को इस हत्या के बारे में तब पता चला, जब खाना पहुंचाने वाले लड़के (फूड डिलीवरी बॉय) ने उन्हें सूचना दी कि कुत्ते एक शव को नोंच-नोंच कर खा रहे हैं.