हुबली (कर्नाटक), चार सितंबर कर्नाटक के हुबली-धारवाड़ पुलिस ने जबरन वसूली के प्रयास के मामले में कुख्यात अपराधी बच्चा खान और सात अन्य को गिरफ्तार किया है। पुलिस आयुक्त एन शशि कुमार ने बुधवार को यह जानकारी दी।
उन्होंने बताया कि हत्या के एक मामले में दोषी खान 45 दिन की पैरोल पर बाहर है और उसी समय उसे हिरासत में लिया गया।
पुलिस आयुक्त ने बताया कि हुबली-धारवाड़ क्षेत्र के मंटूर गांव में 70 वर्षीय एक व्यक्ति को 18 से 20 अगस्त के बीच दो अलग-अलग फोन नंबर से कई बार कॉल आईं।
कुमार ने बताया, ‘‘उसका जमीन से जुड़ा कोई विवाद था। रुपयों का लेन-देन पूरा नहीं हुआ था इसलिए वह अपने बकाया भुगतान के लिए संबंधित व्यक्ति के पास नियमित तौर पर जाता रहता था। इस दौरान उसे दो अलग-अलग फोन नंबर से कई बार कॉल आईं और उसे गंभीर परिणाम भुगतने की धमकी दी गई। कॉल करने वाले अज्ञात शख्स ने पीड़ित को उसके परिवार के बारे में बताया कि वे कब-कब कहां जाते हैं।’’
उन्होंने कहा, ‘‘कॉल करने वाले ने एक करोड़ रुपये की मांग रखी। शिकायत के आधार पर हमने मामला दर्ज किया और मामले की जांच केंद्रीय अपराध शाखा से करवाई। जांच के दौरान मिले साक्ष्यों के आधार पर हमने हुबली-धारवाड़ क्षेत्र से सात लोगों को गिरफ्तार किया।’’
इसके अलावा, खान को बेंगलुरु से गिरफ्तार किया। कुमार ने बताया कि कुल आठ लोगों को गिरफ्तार किया गया है और उनसे पूछताछ की जा रही है।
(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)













QuickLY