![Karnataka Election Results 2023: मत प्रतिशत में चार फीसदी की बढ़ोतरी से कांग्रेस ने 130 से ज्यादा सीटें जीतीं Karnataka Election Results 2023: मत प्रतिशत में चार फीसदी की बढ़ोतरी से कांग्रेस ने 130 से ज्यादा सीटें जीतीं](https://hist1.latestly.com/wp-content/uploads/2023/02/139-380x214.jpg)
बेंगलुरु, 13 मई: कर्नाटक विधानसभा चुनाव में कांग्रेस ने राज्य के विभिन्न क्षेत्रों में अपने मत प्रतिशत में चार प्रतिशत से अधिक का सुधार किया जिससे उसकी सीटों की संख्या 130 के पार पहुंच गई.
कर्नाटक की 224 सदस्यीय विधानसभा के लिए शनिवार को हुई मतगणना में सरकार बनाने के लिए आवश्यक 113 सीट के जादुई आंकड़े को कांग्रेस पार कर गई. निर्वाचन आयोग की वेबसाइट के मुताबिक, पार्टी 135 सीट जीत चुकी है जबकि एक पर आगे चल रही है. यह भी पढ़ें: Karnataka Election Result 2023: कर्नाटक में राहुल के विश्वासपात्र सुरजेवाला ने कैसे सिद्दारमैया, शिवकुमार को एकजुट किया
निर्वाचन आयोग के आंकड़ों के मुताबिक कांग्रेस के मत प्रतिशत में जहां एक ओर चार प्रतिशत का इजाफा हुआ, वहीं जनता दल (सेक्युलर) को मिलने वाले वोटों में पांच प्रतिशत से अधिक की कमी आई है. वर्ष 2018 के कर्नाटक विधानसभा चुनाव में कांग्रेस को 38.04 प्रतिशत वोट मिले थे, उसके बाद भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) को 36.22 प्रतिशत जबकि जद (एस) को 18.36 प्रतिशत वोट मिले थे.
इस बार कांग्रेस का मत प्रतिशत बढ़कर 42.88 प्रतिशत हो गया है जबकि जद(एस) का मत प्रतिशत घटकर 13.29 प्रतिशत रह गया है. वहीं भाजपा को 36 फीसदी वोट ही मिले हैं. खबरों के अनुसार, कांग्रेस ने 50 में से 33 सीटें जीतकर 'कित्तूर कर्नाटक' क्षेत्र में अपनी स्थिति में सुधार किया है.
कांग्रेस ने 'कल्याण कर्नाटक' क्षेत्र में पिछली बार की 20 की तुलना में 41 में से 26 सीटें जीतीं हैं जबकि इस क्षेत्र में भाजपा की सीटों की संख्या 17 से घटकर 10 रह गई है. दक्षिण कर्नाटक में वोक्कालिगा बहुल पुराने मैसूर क्षेत्र में कांग्रेस को 59 में से 37 सीटों पर जीत मिली है.
(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)