नयी दिल्ली: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) ने शनिवार को कहा कि कर्नाटक (Karnataka) का विकास सत्तारूढ़ भारतीय जनता पार्टी (BJP) की शीर्ष प्राथमिकता में रहा है, जबकि राज्य में पूर्ववर्ती सरकार पैसा बाहर भेज देती थी. मोदी ने यह भी कहा कि उनकी सरकार ने परंपराओं और प्रौद्योगिकी को साथ लेकर भारत की प्रगति के लिए काम किया है.
उन्होंने यहां ‘बारिसू कन्नड दिम दिमावा’ सांस्कृतिक उत्सव का उद्घाटन करने के बाद कहा, ‘‘एक समय था जब कर्नाटक में लोग सरकार बनाकर इसके पैसे को बाहर भेज देते थे. आज देश का धन और संसाधनों को ईमानदारी से कर्नाटक के विकास में लगाया गया है.’’ Amit Shah on Nitish Kumar: बिहार में गरजे अमित शाह, कहा- 'नीतीश कुमार के लिए BJP के दरवाजे बंद'
प्रधानमंत्री ने कहा कि राज्य को 2009 से 2014 के बीच हर साल 11,000 करोड़ रुपये मिले, जब कांग्रेस नीत संप्रग केंद्र की सत्ता में थी. उन्होंने कहा कि इस सरकार में यह धन बढ़कर 30,000 करोड़ रुपये हो गया है.
मोदी ने कहा कि उनके सत्ता में आने से पहले राज्य में पांच साल में राजमार्गों के निर्माण के लिए करीब 6,000 करोड़ रुपये खर्च किये गये, जबकि इस सरकार में पिछले नौ साल में हर वर्ष 5,000 करोड़ रुपये खर्च किये जाते रहे हैं. उन्होंने कहा कि विकास की तेज रफ्तार के कारण कर्नाटक का चेहरा तेजी से बदल रहा है.
कर्नाटक में इस साल मई में विधानसभा चुनाव हो सकते हैं और भाजपा दक्षिणी राज्य में सत्ता में बने रहने के लिए पूरी कोशिश कर रही है. प्रधानमंत्री ने कहा कि उनकी सरकार ने एक तरफ प्राचीन मंदिरों और सांस्कृतिक केंद्रों का जीर्णोद्धार किया है, वहीं देश डिजिटल भुगतान के क्षेत्र में वैश्विक नेता भी बन गया है.
मोदी ने कहा कि उनकी सरकार चोरी गयीं मूर्तियों और कृतियों को वापस लाई है, वहीं देश में रिकॉर्ड विदेशी प्रत्यक्ष निवेश (एफडीआई) आ रहा है. उन्होंने राष्ट्र-निर्माण में कर्नाटक के योगदान को सराहते हुए राज्य में विभिन्न क्षेत्रों के दिग्गजों को श्रद्धांजलि दी.
समारोह का आयोजन आजादी का अमृत महोत्सव के तत्वावधान में किया गया. मोदी ने इस अवसर पर कहा कि भारत की पहचान, परंपराओं को कर्नाटक के योगदान के बिना परिभाषित नहीं किया जा सकता. उन्होंने कहा कि कर्नाटक की जनता ने हमेशा ‘एक भारत श्रेष्ठ भारत’ के मंत्र को जिया है.
मोदी ने कहा कि मौजूदा सरकार भद्रा परियोजना की बहुप्रतीक्षित मांग को पूरा कर रही है और इस सबसे कर्नाटक का चेहरा तेजी से बदल रहा है. उन्होंने कहा कि कुछ फिल्मों ने गैर-कन्नडिगा दर्शकों के बीच कन्नड संस्कृति को बहुत लोकप्रिय किया है और कर्नाटक के बारे में और अधिक जानने की जिज्ञासा पैदा की है.
समारोह में कर्नाटक के मुख्यमंत्री बसवराज बोम्मई, केंद्रीय मंत्री प्रह्लाद जोशी समेत भाजपा के अन्य कई नेता मौजूद थे. बोम्मई ने कहा कि राज्य प्राकृतिक संसाधनों, संस्कृति और प्रौद्योगिकी में समृद्ध है और भारत को पांच हजार अरब डॉलर की अर्थव्यवस्था बनाने के प्रधानमंत्री के सपने को साकार करने में बड़ी भूमिका निभाएगा.
उन्होंने कहा कि आने वाले सालों में कर्नाटक देश की अर्थव्यवस्था में एक हजार अरब डॉलर का योगदान देगा. मुख्यमंत्री ने मोदी को अगले साल देवनागरे जिले में आयोजित होने वाले अखिल भारतीय विश्व कन्नड साहित्य सम्मेलन में आमंत्रित भी किया.
(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)