Karnataka: कर्नाटक के मुख्यमंत्री बोम्मई कोरोना वायरस से संक्रमित पाए गए
सीएम बसवराज बोम्मई (Photo Credits: Facebook)

बेंगलुरु, 6 अगस्त : कर्नाटक के मुख्यमंत्री बसवराज बोम्मई (Basavaraj Bommai) ने शनिवार को कहा कि वह कोविड-19 से संक्रमित हो गए हैं और उनमें हल्के लक्षण उभरे हैं. बोम्मई ने नयी दिल्ली का अपना दौरा भी रद्द कर दिया है. बोम्मई ने कहा कि वह घर पर पृथकवास में रह रहे हैं. उन्होंने ट्वीट किया, ‘‘मैं कोविड-19 से संक्रमित पाया गया हूं और मुझमें हल्के लक्षण हैं.

मैंने खुद को घर में पृथक कर लिया है. पिछले कुछ दिनों में मेरे संपर्क में आए लोग कृपया खुद को पृथक कर लें और कोविड-19 जांच कराएं. दिल्ली का मेरा दौरा रद्द कर दिया है.’’ बोम्मई को ‘आजादी का अमृत महोत्सव’ की राष्ट्रीय समिति और नीति आयोग की शासी परिषद की बैठक में हिस्सा लेने के लिए शनिवार को नयी दिल्ली जाना था. यह भी पढ़ें : शिंदे गुट के नेता दीपक केसरकर बोले- एकनाथ शिंदे ने कुछ गलत नहीं किया, उद्धव जी को साथ आना चाहिए

उनके भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के राष्ट्रीय नेतृत्व से मुलाकात करने और कर्नाटक के हालिया घटनाक्रम तथा 2023 के विधानसभा चुनावों की तैयारियों के संबंध में बातचीत करने की भी संभावना थी. बोम्मई शुक्रवार को कई बैठकों और कार्यक्रमों में शामिल हुए थे.