Lakhimpur Kheri Violence: लखीमपुर खीरी हिंसा पर प्रधानमंत्री मोदी की ‘चुप्पी’ पर कपिल सिब्बल ने उठाया सवाल
कांग्रेस के वरिष्ठ नेता कपिल सिब्बल (Photo Credits: IANS)

नयी दिल्ली, 8 अक्टूबर : कांग्रेस के वरिष्ठ नेता कपिल सिब्बल (Kapil Sibal) ने लखीमपुर खीरी हिंसा पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की "चुप्पी " को लेकर शुक्रवार को सवाल किया और कहा कि उन्हें कम से कम “सहानुभूति का एक शब्द” तो बोलना चाहिए. उन्होंने ट्वीट किया, "लखीमपुर खीरी की भयावह घटना. मोदी जी, आप चुप क्यों हैं? आपकी ओर से सिर्फ सहानुभूति के एक शब्द की जरूरत है. यह मुश्किल नहीं होना चाहिए."

कांग्रेस नेता ने यह सवाल भी किया, "अगर आप विपक्ष में होते तो आप की प्रतिक्रिया कैसी होती? कृपया हमें बताएं." गौरतलब है कि लखीमपुर खीरी जिले के तिकोनिया क्षेत्र में गत रविवार को उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य के दौरे के विरोध को लेकर भड़की हिंसा में चार किसानों समेत आठ लोगों की मौत हो गई थी. यह भी पढ़ें : Lakhimpur Kheri Violence: हरसिमरत कौर और शिरोमणी अकाली दल के नेता पहुंचे लखनऊ, लखीमपुर खीरी हिंसा के पीड़ितों से जल्द करेंगे मुलाकात

इस मामले में केंद्रीय गृह राज्य मंत्री अजय मिश्रा के बेटे आशीष समेत कई लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है.