कोटा: भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो ने बृहस्पतिवार को अनुबंध पर काम कर रहे एक कनिष्ठ अभियंता और एक दलाल को प्रधानमंत्री आवास योजना (पीएमएवाई) के तहत 1.5 लाख रुपये जारी करने के लिए एक व्यक्ति से 40,000 रुपये की रिश्वत लेने के आरोप में गिरफ्तार किया.
पुलिस ने बताया कि विमल कुमार केवट की शिकायत पर शहरी सुधार ट्रस्ट में तैनात कनिष्ठ अभियंता सत्यनारायण मीणा (42) और कोटा नगर निगम में होमगार्ड का काम करने वाले कथित दलाल शिवराज गोस्वामी (42) को गिरफ्तार कर लिया गया.
कोटा के अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (एएसपी) एसीबी, चंद्रशील ठाकुर ने कहा कि बालिता रोड पर बाबू कॉलोनी झुग्गी बस्ती के निवासी केवट ने पीएमएवाई फंड के लिए आवेदन किया था और उसे घर बनाने के लिए 1,50,000 रुपये की एक किस्त मिलनी थी.
यह भी पढ़ें- राजस्थान में राजनीति गरमाई: कांग्रेस ने अपने विधायकों को प्रलोभन देने की शिकायत की
एएसपी ने कहा कि जेई ने पैसे जारी करने के लिए केवट से 40,000 रुपये की रिश्वत मांगी.