हमीरपुर (हिमाचल प्रदेश), 10 अगस्त हिमाचल प्रदेश चयन आयोग ने कनिष्ठ कार्यालय सहायक (सूचना प्रौद्योगिकी) परीक्षा के परिणाम अंतत: घोषित कर दिए हैं। दिसंबर 2022 में प्रश्न पत्र लीक होने का पता चलने के बाद परिणाम पर रोक लगा दी गई थी। एक प्रवक्ता ने यह जानकारी दी।
आयोग के एक प्रवक्ता ने शनिवार को यहां बताया कि कुल 1,841 परीक्षार्थियों ने परीक्षा उत्तीर्ण की है, जिसे संपन्न होने में चार साल लगे हैं।
उन्होंने कहा कि सफल परीक्षार्थियों को विभिन्न विभागों में नियुक्ति दी गयी है।
सतर्कता विभाग ने हिमाचल प्रदेश कर्मचारी चयन आयोग (एचपीएसएससी) द्वारा आयोजित परीक्षाओं में अनियमितताएं पाई थीं और 23 दिसंबर 2022 को प्रश्न पत्र लीक की जानकारी के बाद जेओए (आईटी)-पद कोड 817 और कुछ अन्य परीक्षाओं के परिणाम स्थगित कर दिए थे।
सतर्कता अधिकारियों ने आयोग की वरिष्ठ सहायक उमा आज़ाद को हल किए गए प्रश्नपत्र और 2.5 लाख रुपये नकदी बरामद होने के बाद गिरफ्तार कर लिया था। बाद में एचपीएसएससी को भंग कर दिया गया था।
इस बीच, पिछले 21 दिनों से राज्य चयन आयोग कार्यालय के बाहर भूख हड़ताल पर बैठे अभ्यर्थियों ने शुक्रवार को परीक्षा परिणाम घोषित होने की सूचना मिलने पर हड़ताल खत्म कर दी।
अक्टूबर 2020 में पद कोड 817 के तहत परीक्षा का विज्ञापन जारी किया गया था। 1,867 पदों के लिए लिखित परीक्षा 21 मार्च 2021 को हुई थी और परिणाम एक जुलाई 2021 को घोषित किए गए थे। हालांकि टंकण परीक्षा नहीं हो पाई थी। 22 दिसंबर 2022 को पेपर लीक मामला और साथ ही परीक्षा देने वाले अभ्यर्थियों की संलिप्तता भी सामने आई, जिसके बाद परिणाम स्थगित कर दिए गए।
(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)