नयी दिल्ली, सात मार्च जवाहरलाल नेहरू विश्वविद्यालय में परिसर में कथित तौर पर एक अज्ञात व्यक्ति द्वारा सार्वजनिक तौर पर अनुचित आचरण करने के बाद बृहस्पतिवार को एक परामर्श जारी किया है और छात्रों से सतर्क रहने को कहा है।
यौन उत्पीड़न की एक कथित घटना जेएनयू के प्रशासनिक खंड से सटे स्थानीय बस स्टॉप के पास हुई, जहां एक अज्ञात व्यक्ति को महिलाओं को गलत तरीके से देखते और अनुचित आचरण (खुद को गलत तरीके से छूते हुए) करते देखा गया।
घटना की निंदा करते हुए विश्वविद्यालय ने एक बयान में कहा "जेएनयू सुरक्षा शाखा के संज्ञान में आया है कि एक अज्ञात व्यक्ति को सार्वजनिक तौर पर अनुचित आचरण करते देखा गया है। हम इस अपमानजनक कृत्य की कड़ी निंदा करते हैं।"
परामर्श में कहा गया है, "जेएनयू सुरक्षा परिसर में सभी हितधारकों को आश्वस्त करना चाहती है कि इस तरह के किसी भी 'अपमानजनक कृत्य' को वह बिल्कुल भी बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। जैसे ही यह हमारे संज्ञान में लाया गया, जेएनयू सुरक्षा ने परिसर में अपराधी की पहचान करने के लिए तत्काल कदम उठाए हैं।"
विश्वविद्यालय ने छात्रों को सतर्क रहने और किसी भी संदिग्ध गतिविधि की
शिकायत सुरक्षा शाखा से करने की सलाह दी है।
(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)