देवघर (झारखंड), 13 जुलाई : नागरिक उड्डयन मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया (Jyotiraditya Scindia) ने मंगलवार को कहा कि झारखंड को जल्द ही बोकारो, दुमका और जमशेदपुर में तीन नये हवाई अड्डे मिलने वाले हैं, जिन्हें मिलाकर राज्य में कुल पांच हवाई अड्डे हो जायेंगे. उन्होंने साथ ही बताया कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व वाली केंद्र सरकार के आठ वर्षों के कार्यकाल में देश में 67 नये हवाई अड्डों का निर्माण किया जा चुका है, जबकि इससे पहले देश में आजादी के बाद 67 वर्षों में सिर्फ 74 हवाई अड्डे बनाये जा सके थे.
मोदी के साथ मंगलवार को यहां देवघर अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे का उद्घाटन करने पहुंचे सिंधिया ने घोषणा की कि बहुत शीघ्र झारखंड में बोकारो, दुमका और जमशेदपुर में तीन नये हवाई अड्डों का निर्माण किया जायेगा, जिन्हें मिलाकर राज्य में हवाई अड्डों की कुल संख्या पांच हो जाएगी. उन्होंने बताया कि इनमें से बोकारो और दुमका में हवाई अड्डों के निर्माण का कार्य काफी प्रगति पर है. सिंधिया ने कहा कि हवाई संपर्क बढ़ाने के लिए राज्य में 14 नये हवाई मार्ग उपलब्ध कराए जाएंगे. सिंधिया ने कहा, ‘‘झारखंड में जल्द ही पांच हवाई अड्डे होंगे. रांची और देवघर के बाद, हम बोकारो, जमशेदपुर और दुमका में हवाई अड्डे स्थापित करेंगे. साथ ही, राज्य में संपर्क बढ़ाने के लिए 14 नये हवाई मार्ग उपलब्ध कराए जायेंगे.’’ यह भी पढ़ें :रावत को ‘‘बदनाम’’ करने वाले भाजपा नेताओं के खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जाए: कांग्रेस
उन्होंने बताया कि राज्य में आठ वर्ष पूर्व रांची से करीब मात्र 1,500 यात्री हवाई मार्ग से आते-जाते थे, जिनके लिए कुल 20 विमान उड़ान भरते थे, लेकिन आज रांची से कुल औसतन साढ़े सात हजार यात्री प्रतिदिन उड़ान भर रहे हैं और इसके लिए रांची से कुल 56 उड़ानें विभिन्न स्थानों से आ-जा रही हैं. उन्होंने कहा कि उनकी सरकार ने धार्मिक स्थलों को लगातार हवाई मार्गों से जोड़ा है और इसी योजना के तहत शीघ्र ही आयोध्या में भी अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डा बनाया जा रहा है. इससे पूर्व प्रधानमंत्री मोदी ने 401 करोड़ की लागत से बने देवघर हवाई अड्डे का उद्घाटन किया.