देश की खबरें | झारखंड सरकार 'आर्थिक अपराध' करने वाली कंपनी के खिलाफ कार्रवाई करेगी: मंत्री

मेदिनीनगर (झारखंड), आठ जनवरी झारखंड के वित्त मंत्री राधा कृष्ण किशोर ने बुधवार को कहा कि पलामू जिले के मेदिनीनगर मेडिकल कॉलेज एवं अस्पताल के लिए काम करने वाली ‘आउटसोर्सिंग कंपनी’ के खिलाफ अनुबंध का उल्लंघन कर गबन करने के आरोप में कार्रवाई की जाएगी।

अस्पताल परिसर में पुलिस चौकी का उद्घाटन करने के बाद मंत्री ने कहा कि ‘आउटसोर्सिंग कंपनी’ ने 2021 में हस्ताक्षरित समझौता ज्ञापन के प्रावधानों का उल्लंघन करके अपराध किया है और सरकार गबन किए गए धन की वसूली करेगी।

किशोर ने इसे ‘‘आर्थिक अपराध’’ बताते हुए कहा कि आउटसोर्सिंग कंपनी ने 300 बिस्तरों वाले अस्पताल में 135 सफाई कर्मचारियों को रखने का वादा किया था।

उन्होंने कहा कि हाल में निरीक्षण के दौरान पाया गया कि कंपनी द्वारा नियुक्त 47 कर्मचारी ही ड्यूटी पर थे, जबकि रजिस्टर में 51 की उपस्थिति दर्ज थी।

मंत्री ने कहा कि ‘‘सरकारी धन के गबन’’ को दर्शाने वाली ऐसी विसंगतियां कई अन्य दिनों में भी पाई गई।

उन्होंने कहा कि सरकार हर महीने कंपनी को 13 लाख रुपये का भुगतान करती है, लेकिन उसने समझौते के अनुसार 135 कर्मचारियों को नियुक्त नहीं किया।

उन्होंने कहा कि धन की वसूली के लिए कार्रवाई शुरू की जाएगी। उन्होंने संबंधित अधिकारियों को यह पता लगाने के लिए जांच करने का निर्देश दिया कि अब तक कितना सरकारी धन हड़पा गया है।

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)