Jharkhand: स्वास्थ्य मंत्री के साथ बैठक के बाद चिकित्सकों ने 13 मार्च को प्रस्तावित हड़ताल वापस ली
Health Minister Banna Gupta

रांची, 12 मार्च : झारखंड में चिकित्सकों के विभिन्न संगठनों ने शनिवार को राज्य सरकार के साथ बैठक के बाद 13 मार्च को अपनी प्रस्तावित हड़ताल वापस ले ली.

इंडियन मेडिकल एसोसिएशन (आईएमए) झारखंड के सचिव डॉ. प्रदीप कुमार सिंह ने कहा कि चिकित्सकों के संगठनों के प्रतिनिधियों ने दिन के दौरान राज्य के स्वास्थ्य मंत्री बन्ना गुप्ता से मुलाकात की और विभिन्न मुद्दों पर चर्चा की. इन मुद्दों में चिकित्सकों की उनके कार्यस्थलों पर सुरक्षा के लिए ‘नैदानिक स्थापन अधिनियम’ में संशोधन शामिल है. यह भी पढ़ें : Mumbai Traffic Diversions: मुंबई में F1 शो के लिए ट्रैफिक व्यवस्था में बदलाव, इन सड़कों पर जानिए दूसरा रुट

सिंह ने पीटीआई- से कहा, ‘‘स्वास्थ्य मंत्री के साथ बैठक सार्थक रही. हमने देखा कि सरकार हमारी मांगों को लेकर गंभीर है.’’