धनबाद, 13 जनवरी झारखंड के धनबाद जिला विधिक सेवा प्राधिकरण (डीएलएसए) और धनबाद जिला प्रशासन की संयुक्त टीम ने स्कूल की प्राचार्य द्वारा छात्राओं को कथित तौर पर ‘‘अपमानित किये जाने’’ संबंधी आरोपों की सोमवार को जांच की।
डीएलएसए सचिव सह उप न्यायाधीश राकेश रोशन और अनुमंडल पदाधिकारी (एसडीओ) राजेश कुमार के नेतृत्व में टीम ने प्राचार्य, छात्राओं और उनके अभिभावकों के बयान दर्ज किए।
अभिभावकों का आरोप है कि महिला प्राचार्य ने कक्षा 10 की 80 छात्राओं को संदेश लिखने के कारण अपनी शर्ट उतारने का आदेश दिया और बाद में उन्हें बिना शर्ट के केवल ब्लेजर पहने घर जाने को मजबूर किया।
जांच के तहत स्कूल में लगे सीसीटीवी कैमरों में दर्ज तस्वीरों की जांच की गई और आगे की जांच के लिए उन्हें जब्त कर लिया गया है।
रोशन ने कहा कि एक रिपोर्ट झारखंड राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण (जेएचएएलएसए) को सौंपी जाएगी, जबकि कुमार धनबाद की उपायुक्त माधवी मिश्रा को एक अलग रिपोर्ट देंगे।
रोशन ने कहा, ‘‘हम जेएचएएलएसए के निर्देश का इंतजार करेंगे।’’
इससे पहले, जेएचएएलएसए ने मामले में स्वत: संज्ञान लेते हुए डीएलएसए को जांच करने का निर्देश दिया था।
इस बीच, सोमवार को अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद (एबीवीपी) के कार्यकर्ताओं ने प्राचार्य की गिरफ्तारी की मांग को लेकर स्कूल के बाहर विरोध प्रदर्शन किया।
महिलाओं के एक समूह ने भी कोयला नगर में कैंडल मार्च निकालकर छात्राओं के लिए न्याय की मांग की।
(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)