झारखंड के मुख्यमंत्री ने 843 करोड़ रुपये की 103 परियोजनाओं का उद्घाटन और शिलान्यास किया
Photo Credits: ANI

खूंटी (झारखंड), 15 दिसंबर: झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने शुक्रवार को 843 करोड़ रुपये की 103 परियोजनाओं का उद्घाटन और शिलान्यास किया. सोरेन ने कल्याणकारी योजनाओं के 11,841 लाभार्थियों के बीच लगभग 88 करोड़ रुपये की परिसंपत्ति भी वितरित की. मुख्यमंत्री ने यहां ‘आपकी योजना, आपकी सरकार, आपके द्वार’ के तीसरे चरण के तहत एक कार्यक्रम में भाग लिया.

अधिकारियों ने कहा कि इस चरण के दौरान विभिन्न योजनाओं के लिए कुल 64,000 आवेदन प्राप्त हुए हैं जिनमें से 34,000 आवेदन ‘अबुआ आवास योजना’ के लिए हैं. खूंटी के कचहरी मैदान में एक जनसभा को संबोधित करते हुए सोरेन ने कहा कि सरकारी दस्तावेजों और अन्य संबंधित कार्यों में लोगों की सहायता के लिए ब्लॉक कार्यालय के कर्मचारियों को गांवों में भेजा गया है.

उन्होंने यह भी कहा कि झारखंड सरकार लड़कियों की शिक्षा के लिए गुरुजी स्टूडेंट क्रेडिट कार्ड योजना के तहत वित्तीय सहायता प्रदान करेगी. मुख्यमंत्री ने कहा, ‘‘इसके अलावा विदेश में शिक्षा के लिए 100 प्रतिशत छात्रवृत्ति भी प्रदान की जा रही है.’’ उन्होंने कहा, ‘‘हमने खिलाड़ियों की प्रोत्साहन राशि पर एक नयी नीति बनाई है। सरकार उन्हें नौकरी देने पर भी विचार कर रही है.’’

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)