जम्मू-कश्मीर पुलिस ने मुठभेड़ स्थल से एक शव किया बरामद, 4 आतंकवादियों के मारे जाने का किया था दावा
मौत I प्रतीकात्मक तस्वीर (Photo Credits: Twitter)

जम्मू कश्मीर (Jammu-Kashmir) के कुलगाम में एक मुठभेड़ में चार आतंकवादियों (Terrorist) को मारने का दावा करने वाली पुलिस ने मुठभेड़ स्थल से केवल एक शव बरामद किया है जो आतंकवादियों का सहयोगी है. पुलिस अन्य घायल आतंकवादियों की तलाश कर रही है. पुलिस के प्रवक्ता ने बताया कि खुफिया सूचना मिली थी कि आतंकवादी पुलिसकर्मियों का अपहरण कर उनकी हत्या करने की योजना बना रहे हैं, इसके बाद कुलगाम पुलिस, राष्ट्रीय राइफल्स एवं केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल ने अभियान चलाया इसके बाद यह मुठभेड़ शुरू हो गयी थी.

उन्होंने बताया कि रविवार को करीब रात आठ बजे तीनों बलों के संयुक्त गश्ती दल पर चेहलां एवं आस्थल गांवों के बीच हमला हुआ, हमलावर आतंकवादी चार से छह की संख्या में थे. पुलिस ने बताया कि मुठभेड़ में सेना का एक जवान घायल हो गया. प्रवक्ता ने बताया कि रात दस बजे समाप्त हुयी मुठभेड़ में सुरक्षा बलों ने दो से चार आतंकवादियों के मारे जाने की पुष्टि की थी.

यह भी पढ़ें: कोविड-19 लॉकडाउन : जम्मू कश्मीर के प्रशासनिक अधिकारियों ने कश्मीरी प्रवासियों के शिविरों का दौरा किया

उन्होंने बताया कि विस्तारित क्षेत्र, उबड़ खाबड़ पहाड़ी एवं घना अंधेरा होने के कारण सुबह में तलाशी अभियान चलाने का निर्णय किया गया. प्रवक्ता ने बताया, 'सुबह जब तलाशी शुरू हुयी तो आंकवादियों के एक अज्ञात सहयोगी का शव बरामद किया गया . वहां से एक पिस्तौल एवं एक हथगोला बरामद किया गया. उसकी जेब से छह सिम कार्ड भी बरामद हुए है.

प्रवक्ता ने बताया कि क्षेत्र में खून का धब्बा देखा गया, जिससे यह साबित हो गया कि आतंकवादियों के मारे गए सहयोगी के अलावा, एक या अधिक आतंकवादी हताहत हुए हैं. इन आतंकियों की तलाश जारी है रक्षा प्रवक्ता कर्नल राजेश कालिया ने बताया कि इस बीच एक अन्य मुठभेड़ में काजीकुण्ड इलाके में सोमवार को तीन आतंकवादी मारे गये.

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, लेटेस्टली स्टाफ ने इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया है)