देश की खबरें | ‘इंडिया’ गठबंधन में शामिल नहीं होने वाले जम्मू-कश्मीर के दल दो नावों पर हैं सवार: कांग्रेस नेता मीर

श्रीनगर, 27 अगस्त कांग्रेस महासचिव गुलाम अहमद मीर ने मंगलवार को कहा कि जम्मू कश्मीर में जो क्षेत्रीय दल ‘इंडियन नेशनल डेवलपमेंटल इन्क्लूसिव अलांयस’ (‘इंडिया’) गठबंधन में शामिल नहीं हुए हैं, वे शायद ‘‘दो नौकाओं पर सवार हैं।’’

उन्होंने यह भी कहा कि ऐसे क्षेत्रीय दल केंद्र शासित प्रदेश में विधानसभा चुनाव के लिए भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) से हाथ मिला सकते हैं।

अनंतनाग जिले के डूरू विधानसभा क्षेत्र से चुनाव लड़ रहे मीर अपने समर्थकों को संबोधित कर रहे थे। उन्होंने निर्वाचन क्षेत्र से अपना नामांकन पत्र दाखिल किया। इस दौरान मीर के साथ कांग्रेस की जम्मू-कश्मीर इकाई के शीर्ष नेता भी थे।

जम्मू-कश्मीर विधानसभा चुनाव के पहले चरण के लिए नामांकन दाखिल करने का मंगलवार को आखिरी दिन था।

मीर ने कहा, ‘‘जो लोग हमारे खिलाफ चुनाव लड़ेंगे, उनसे मेरी कोई दुश्मनी नहीं है, वे मेरे भाई हो सकते हैं। कांग्रेस, नेशनल कॉन्फ्रेंस, मार्क्सवादी कम्युनिस्ट पार्टी और नेशनल पैंथर्स पार्टी ने (विपक्षी) गठबंधन में सभी भाजपा विरोधी दलों को शामिल करने के अपने फैसले की घोषणा की है। जो इस गठबंधन में नहीं आए, वे भाजपा के खिलाफ लड़ने को तैयार नहीं हैं। बहुत संभव है कि वे दो नावों में सवार हों।’’

कांग्रेस नेता ने कहा कि विधानसभा चुनाव जम्मू-कश्मीर के लोगों के लिए 2014 में भाजपा के सत्ता में आने के बाद उनके साथ हुए अन्याय को दूर करने का एक अवसर है।

उन्होंने कहा, ‘‘हमारे साथ अन्याय 2014 में शुरू हुआ और 5 अगस्त 2019 के बाद यह और भी बढ़ गया। यह चुनाव सड़क, बिजली और अस्पताल जैसे विकास कार्यों के लिए है, लेकिन पूरा देश देख रहा है कि जम्मू-कश्मीर के लोग कैसे चुपचाप और लोकतांत्रिक तरीके से अपने साथ हुए अन्याय का जवाब देंगे।’’

नामांकन पत्र दाखिल करने के बाद पत्रकारों से बातचीत में मीर ने आरोप लगाया कि नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व वाली केंद्र सरकार ने लोगों का दमन किया है और उनके अधिकार छीने हैं।

मीर ने कहा कि जम्मू-कश्मीर में लोग अपने प्रतिनिधियों को चुनने के लिए अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे।

नेशनल कॉन्फ्रेंस-कांग्रेस गठबंधन पर उन्होंने कहा, ‘‘यह उन सभी समस्याओं का समाधान करेगा, जिनका लोग पिछले पांच वर्षों से सामना कर रहे हैं। नेकां और कांग्रेस का गठबंधन लोगों की आवाज बनेगा।’’

जम्मू-कश्मीर में 2014 के बाद पहली बार विधानसभा चुनाव हो रहे हैं। चुनाव तीन चरणों में 18 सितंबर, 25 सितंबर और एक अक्टूबर को होंगे। मतगणना चार अक्टूबर को होगी।

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)