मेलबर्न , 22 दिसंबर : दो साल पहले जब उन्होंने टी20 विश्व कप में पाकिस्तान के खिलाफ 53 गेंद में नाबाद 82 रन बनाकर भारत को असंभव सी जीत दिलाई तो मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड (एमसीजी) पर जमा 90000 से अधिक दर्शकों की जुबां पर एक ही नाम था ..विराट कोहली . क्रिकेट की किवदंतियों में शुमार इस पारी से उन्होंने अपने आलोचकों को भी करारा जवाब दिया . दो साल बाद प्रारूप अलग है लेकिन हालात वही . बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी के पहले मैच में पर्थ में शतक जमाने के बाद बाकी पांच पारियों में कोहली 26 रन ही बना सके हैं . लेकिन उनके प्रशंसकों को यकीन है कि अपने पसंदीदा मैदान एमसीजी पर उनका बल्ला जमकर चलेगा .
यहां उनकी लोकप्रियता का आलम यह है कि टूर गाइड से लेकर सुरक्षाकर्मियों तक सभी की जुबां पर उन्हीं का नाम है . एमसीजी पर आस्ट्रेलियाई खेल संग्रहालय के टिकट काउंटर पर पहुंचते ही कोहली की तस्वीरों से ही सामना होता है . सिडनी क्रिकेट ग्राउंड पर 2018 . 19 में पहली बार श्रृंखला जीतने के बाद बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी को चूमते हुए और एमसीजी पर तीसरे टेस्ट में टीम के साथ जश्न मनाते हुए कोहली की तस्वीरें यहां लगी हैं . इसके साथ ही लिखा है ‘‘कोहलीस कांकरर्स (कोहली की विजेता टीम)’ .. आस्ट्रेलिया में टेस्ट श्रृंखला जीतने का भारत का इंतजार 2018 . 19 में खत्म हुआ .’’ यह भी पढ़ें : IND W vs WI W ODI Head To Head: वनडे में टीम इंडिया और वेस्टइंडीज के बीच किसका पलड़ा है भारी, यहां देखें हेड टू हेड आंकड़े
एमसीजी टूर कराने वाले गाइड डेविड एक घंटे के टूर में बार बार बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी और बॉक्सिंग डे टेस्ट का जिक्र करते हुए इसे ‘ब्लॉकबस्टर’ मैच बताते हैं और कोहली का जिक्र उनकी बातों में बार बार आता है हालांकि उनके अपने पसंदीदा भारतीय क्रिकेटर शानदार फॉर्म में चल रहे तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह हैं . डेविड ने से कहा ,‘‘ यह आस्ट्रेलिया में सबसे बड़ा टेस्ट है और भारत आस्ट्रेलिया मुकाबले से ज्यादा रोमांचक क्या हो सकता है . मुझे इसका बेताबी से इंतजार है .’’