![Jammu and Kashmir: सांबा में अंतरराष्ट्रीय सीमा पर संदिग्ध गोलीबारी में रसोइए की मौत Jammu and Kashmir: सांबा में अंतरराष्ट्रीय सीमा पर संदिग्ध गोलीबारी में रसोइए की मौत](https://hist1.latestly.com/wp-content/uploads/2024/02/Dead-Body-Murder-380x214.jpg)
सांबा/जम्मू, 8 जून : जम्मू-कश्मीर के सांबा जिले में अंतरराष्ट्रीय सीमा के पास गोली लगने से 26 वर्षीय एक व्यक्ति की मौत हो गई. अधिकारियों ने शनिवार को यह जानकारी दी. अधिकारियों ने बताया कि मृतक की पहचान जम्मू जिले के अखनूर इलाके के निवासी वासुदेव के रूप में हुई है. उन्होंने कहा कि वासुदेव सीमा क्षेत्र में कुछ निर्माण कार्य में लगी एक कंपनी में रसोइये का काम करता था. उन्होंने कहा कि यह घटना शुक्रवार देर रात रीगल सीमा चौकी क्षेत्र में हुई.
उन्होंने कहा कि प्रारंभिक जांच से पता चला है कि संदिग्ध गतिविधि को देखते हुए सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ) के जवानों ने वासुदेव को घुसपैठिया समझकर गोली मार दी. वासुदेव के सहकर्मियों के अनुसार जब वह शौच के लिए अपने तंबू से बाहर गए थे इसी दौरान यह घटना हुई. अधिकारियों ने बताया कि उन्हें जिला अस्पताल सांबा ले जाया गया, जहां चिकित्सकों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया. यह भी पढ़ें : kangana Ranaut Slapping Case: खालिस्तानी आतंकी पन्नू ने कंगना रनौत को थप्पड़ मारने वाली महिला के लिए इनाम का ऐलान किया
उन्होंने बताया कि बीएसएफ और पुलिस के वरिष्ठ अधिकारियों ने घटनास्थल का दौरा किया और आगे की जांच जारी है. अस्पताल की चिकित्सा अधिकारी के. जंडियाल ने बताया कि घायल को रात करीब 11 बजे अस्पताल लाया गया. उन्होंने बताया कि उन्हें बचाने के लिए हरसंभव प्रयास किए गए, लेकिन उन्हें बचाया नहीं जा सका. उन्होंने बताया कि शव को पोस्टमार्टम के लिए शवगृह में रखा गया है.