JMI 12th Result 2023: जामिया मिल्लिया इस्लामिया ने 12वीं की बोर्ड परीक्षा का परिणाम घोषित किया
Exam ( Photo Credit: Twitter)

नयी दिल्ली, छह मई: जामिया मिल्लिया इस्लामिया (जेएमआई) ने शनिवार को विज्ञान, कला और वाणिज्य संकाय की 12वीं कक्षा की नियमित बोर्ड परीक्षा का परिणाम घोषित किया. जेएमआई ने एक बयान में कहा कि तीनों संकाय में शामिल कुल छात्रों में से 48.51 प्रतिशत लड़के और 51.49 प्रतिशत लड़कियां थीं.  यह भी पढ़ें: Goa Board HSSC Result 2023: गोवा बोर्ड एचएसएससी आज शाम इस समय जारी करेगा 12वीं के नतीजे, gbshsegoa.net पर करें परिणाम चेक

विज्ञान संकाय में सानिया परवीन ने 94.4 प्रतिशत अंकों के साथ परीक्षा में पहला स्थान हासिल किया है. वहीं, आतिशान अली ने 93.2 फीसदी अंक लेकर दूसरा और अदीब अली ने 93 फीसदी अंक हासिल कर तीसरा स्थान हासिल किया. बयान के मुताबिक, कला संकाय में अक्सा अकदाश ने 95.8 फीसदी अंकों के साथ पहली रैंक हासिल की है. वहीं, फिजा बानो ने 95.6 फीसदी अंक हासिल कर दूसरा और हनीफा फिरदौस ने 95 फीसदी अंकों के साथ तीसरा स्थान हासिल किया.

इसके मुताबिक, वाणिज्य संकाय में मोहम्मद अरमान, साफिया नूर और रिदा खान ने क्रमश: पहला, दूसरा और तीसरा स्थान हासिल किया है. मोहम्मद अरमान ने 93.4 प्रतिशत, साफिया नूर ने 90.6 प्रतिशत और रिदा खान ने 90 प्रतिशत अंक प्राप्त किए. जामिया की कुलपति नजमा अख्तर ने छात्रों को बधाई दी और उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की.

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)