बेंगलुरू, 29 अप्रैल गुरु नानक देव विश्वविद्यालय (जीएनडीयू) के तीरंदाज चिंगखम जेटली सिंह ने शुक्रवार को यहां ‘खेलो इंडिया यूनिवर्सिटी गेम्स’ में पुरुषों के तलवारबाजी मुकाबले में अपने साथी शुभम को हराकर स्वर्ण पदक जीता तो वहीं निशानेबाजी और तीरंदाजी में कई उलटफेर देखने को मिले।
दिन के खेल के बाद अब तब 42 विश्वविद्यालयों ने स्वर्ण पदक जीते हैं जबकि 92 ने पदक तालिका में अपनी उपस्थिति दर्ज की है।
शुक्रवार को दांव पर 13 पदक थे, जिसमें तलवारबाजी स्पर्धाओं की शुरुआत भी हुई। टॉप्स (लक्ष्य ओलंपिक पोडियम योजना) में शामिल खिलाड़ी जेटली ने स्वर्ण पदक जीत कर जीएनडीयू का दबदबा कायम रखा।
सबसे बड़ा उलटफेर निशानेबाजी में देखने को मिला। लवली प्रोफेशनल विश्वविद्यालय के सरताज सिंह तिवाना ने पुरुषों की 50 मीटर थ्री पोजीशन के फाइनल में ओलंपियन ऐश्वर्य प्रताप सिंह तोमर को हराकर स्वर्ण पदक जीता। गुरु नानक देव विश्वविद्यालय का प्रतिनिधित्व करने वाले तोमर क्वालीफिकेशन में शीर्ष पर थे।
पुरुषों की रिकर्व तीरंदाजी के पहले नॉकआउट दौर में, लवली प्रोफेशनल विश्वविद्यालय के आदित्य चौधरी ने क्वालीफिकेशन में चरण सिंह विश्वविद्यालय के निशांत को हराकर शीर्ष स्थान हासिल किया।
महिलाओं के रिकर्व में, एडमस यूनिवर्सिटी की रूमा बिस्वास ने क्वालिफिकेशन में शीर्ष स्थान हासिल किया। वह हालांकि सेमीफाइनल में गुरु झंबेश्वर यूनिवर्सिटी की भावना से हार गयी।
ट्रैक एंड फील्ड प्रतियोगिताएं शनिवार से शुरू होंगी। एशियाई खेलों की रजत पदक विजेता दुती चंद, 400 मीटर धावक प्रिया मोहन और लंबी कूद खिलाड़ी एंसी सोजन उन एथलीटों में शामिल थीं जिन्हें कार्यक्रम स्थल पर अभ्यास करते देखा गया।
(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)













QuickLY