विदेश की खबरें | जयशंकर ने अमेरिका और जापान के अपने समकक्षों से तोक्यो में की मुलाकात

तोक्यो, 24 मई विदेश मंत्री एस. जयशंकर ने मंगलवार को यहां क्वाड शिखर सम्मेलन से इतर अपने अमेरिकी और जापानी समकक्षों से मुलाकात की और क्षेत्रीय एवं वैश्विक मुद्दों पर चर्चा की।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के प्रतिनिधिमंडल में यहां आये जयशंकर ने अमेरिकी विदेश मंत्री एंटनी ब्लिंकन से मुलाकात की और रूस-यूक्रेन संघर्ष सहित कई महत्वपूर्ण मुद्दों पर उनके साथ बातचीत की।

जयशंकर ने ट्वीट किया, ‘‘टोक्यो में अमेरिकी विदेश मंत्री एंटनी ब्लिंकन के साथ मुलाकात की। यूक्रेन संघर्ष, उसके प्रभाव और महत्वपूर्ण क्षेत्रीय मुद्दों पर अपनी बातचीत जारी रखी। क्वाड समझ को आगे बढ़ाने के लिए मिलकर काम करेंगे।’’

जयशंकर ने अपने जापानी समकक्ष योशिमासा हयाशी के साथ क्षेत्रीय और वैश्विक मुद्दों पर भी विचारों का आदान-प्रदान किया। उन्होंने ट्वीट किया, ‘‘क्वाड शिखर सम्मेलन के इतर विदेश मंत्री योशिमासा हयाशी से मिलकर खुशी हुई। क्षेत्रीय और वैश्विक मुद्दों पर विचारों का आदान-प्रदान किया। इस संबंध में नजदीकी से सहयोग करेंगे।’’

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडन, जापान के प्रधानमंत्री फुमियो किशिदा और ऑस्ट्रेलिया के नव-निर्वाचित प्रधानमंत्री एंथनी अल्बनीज ने मंगलवार को रूस-यूक्रेन संघर्ष के बीच भौतिक मौजूदगी में दूसरे क्वाड शिखर सम्मेलन में भाग लिया।

यह शिखर सम्मेलन ऐसे समय हुआ जब चीन और क्वाड सदस्य देशों के बीच संबंध तनावपूर्ण हो गए हैं, बीजिंग तेजी से लोकतांत्रिक मूल्यों को चुनौती दे रहा है और जबर्दस्ती की व्यापार प्रथाओं का सहारा ले रहा है।

भारत, अमेरिका और कई अन्य विश्व शक्तियां क्षेत्र में चीन की बढ़ती सैन्य चाल की पृष्ठभूमि में एक स्वतंत्र, खुले और संपन्न हिंद-प्रशांत क्षेत्र को सुनिश्चित करने की आवश्यकता के बारे में बात कर रही हैं।

चीन विवादित दक्षिण चीन सागर के अधिकतर हिस्से पर अपना दावा करता है, हालांकि ताइवान, फिलीपीन, ब्रुनेई, मलेशिया और वियतनाम सभी इसके कुछ हिस्सों का दावा करते हैं। बीजिंग ने दक्षिण चीन सागर में कृत्रिम द्वीप और सैन्य प्रतिष्ठान बनाए हैं।

पिछले साल मार्च में, राष्ट्रपति बाइडन ने डिजिटल प्रारूप में क्वाड नेताओं के पहले शिखर सम्मेलन की मेजबानी की थी, जिसके बाद सितंबर में वाशिंगटन में भौतिक मौजूदगी में शिखर सम्मेलन हुआ। क्वाड नेताओं ने मार्च में डिजिटल बैठक भी की थी। ऑस्ट्रेलिया 2023 में अगले क्वाड शिखर सम्मेलन की मेजबानी करेगा।

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)