देश की खबरें | पांच दिसंबर से शुरू होगा जागरण फिल्म महोत्सव 2024

नयी दिल्ली, 25 नवंबर जागरण फिल्म महोत्सव (12वां) पांच दिसंबर से नयी दिल्ली में शुरू होगा और इसमें फीचर, लघु और वृत्तचित्रों सहित 102 फिल्में दिखाई जाएंगी।

जागरण फिल्म महोत्सव प्रयागराज, वाराणसी, रायपुर, रांची, इंदौर, सिलीगुड़ी, कानपुर, लखनऊ, आगरा, मेरठ, गोरखपुर, पटना, लुधियाना, देहरादून, हिसार और दरभंगा सहित 18 शहरों में आयोजित होगा और मुंबई में इसका समापन समारोह आयोजित किया जाएगा।

मशूहर फिल्म निर्माता, अभिनेता और मनोरंजन जगत की अन्य हस्तियां इस महोत्सव में शामिल होने के लिए तैयार हैं।

जागरण फिल्म महोत्सव 2024 में पंकज कपूर, मनोज बाजपेयी, भूमि पेडनेकर, तापसी पन्नू, मुकेश छाबड़ा, भुवन बाम, राजपाल यादव, राहुल रवैल, रजत कपूर, सुधीर मिश्रा, अनिल प्रकाश जोशी, आदित्री दीपिका, ओनिर और हरि के सूदन नजर आएंगे।

महोत्सव में फिल्म ‘लापता लेडीज’, मराठी फिल्म ‘जिप्सी’, ‘उज्जल उत्तम: आर्टफुल लाइफ ऑफ उत्तम बहुरूपी’ और ‘आई सर्वाइव्ड द होलोकॉस्ट’ जैसे वृत्तचित्र तथा लघु फिल्में ‘शाश्वतम’ और ‘अमर डाइज टुडे’ को दिखाया जाएगा।

दिल्ली के सिरी फोर्ट ऑडिटोरियम में पांच दिसंबर को महोत्सव की शुरुआत होगी और यह आठ दिसंबर तक चलेगा।

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)