खेल की खबरें | टूर्नामेंट के इस चरण पर लय हासिल करना अच्छा है : कोहली

दुबई, 10 अक्टूबर रॉयल चैलेंजर्स बेंगलोर के कप्तान विराट कोहली ने यहां इंडियन प्रीमियर लीग मैच में चेन्नई सुपर किंग्स पर मिली जीत के बाद कहा कि यह उनकी टीम के पूर्ण प्रदर्शन में से एक था और टूर्नामेंट के इस चरण में लय हासिल करना अच्छा है जिससे तालिका में ऊपर बढ़ने में मदद मिलेगी।

कोहली 52 गेंद में नाबाद 90 रन (चार चौके, चार छक्के) की पारी खेलकर ‘मैन आफ द मैच’ रहे। इस पारी की बदौलत रॉयल चैलेंजर्स बेंगलोर ने चार विकेट पर 169 रन का स्कोर बनाकर चेन्नई सुपर किंग्स पर 37 रन से जीत हासिल की।

यह भी पढ़े | CSK vs RCB 25th IPL Match 2020: रॉयल्स चैलेंजर्स बैंगलोर ने चेन्नई सुपर किंग्स को 37 रनों से हराया.

उन्होंने मैच के बाद कहा, ‘‘यह हमारे पूर्ण प्रदर्शन में से एक था। पहले बल्लेबाजी करना चाहते थे लेकिन क्रीज पर थोड़ी मुश्किल स्थिति में पड़ गये। हमने ‘टाइम आउट’ पर बात की कि 150 रन के करीब स्कोर अच्छा होगा। ’’

कोहली ने कहा, ‘‘अब लय हासिल करना बहुत महत्वपूर्ण था क्योंकि हमारे लगातार मैच हैं। मुझे लगता है कि यह हमारा एक पूर्ण प्रदर्शन था और पहले ओवर से हमारा जज्बा बना हुआ था। यह अच्छी शुरूआत है, जब आप टूर्नामेंट के इस चरण में लय हासिल करते हो तो इससे अंक तालिका में आप नीचे के स्थान से अलग हो जाते हो या ऊपर की ओर बढ़ते हो। ’’

यह भी पढ़े | Iga Swiatek Quick Facts: यहां पढ़ें कौन हैं ग्रैंड स्लैम 2020 अपने नाम करने वाली 19 वर्षीय महिला टेनिस खिलाड़ी इग स्वितेक.

उन्होंने कहा, ‘‘जब आप एक लक्ष्य सोचकर उससे आगे बढ़ जाते हो (150 रन का स्कोर बनाने का सोचकर 169 रन बनाने के संदर्भ में) तो इससे आपको फायदा मिलता है। अगर आप डेथ ओवर में खेल रहे हो और अच्छी तरह हिट कर रहे हो तो आप इसका अच्छा फायदा उठा सकते हो। आज रात हमने यही चीज सीखी। ’’

अपने प्रदर्शन के बारे में बात करते हुए भारतीय कप्तान कोहली ने स्वीकार किया कि वह खुद पर कुछ ज्यादा ही दबाव बना रहे थे जिसका असर उनकी बल्लेबाजी पर पड़ रहा था।

उन्होंने कहा, ‘‘मैं शुरूआती मैचों में खुद पर कुछ ज्यादा ही दबाव बना रहा था। जब आप खुद पर ज्यादा ही बोझ डालना शुरू कर देते हैं तो आप खिलाड़ी के तौर पर योगदान नहीं कर पाते और आपकी टीम को भी आपके योगदान की जरूरत होती है। सुपर ओवर वाले मैच ने सचमुच मेरी सोच खोली दी, जिसमें मुझे अच्छा करना था, वर्ना हम हार जाते। ’’

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)