Iga Swiatek Quick Facts: यहां पढ़ें कौन हैं ग्रैंड स्लैम 2020 अपने नाम करने वाली 19 वर्षीय महिला टेनिस खिलाड़ी इग स्वितेक
इग स्वितेक (Photo Credits: Twitter)

French Open 2020: पोलैंड (Poland) की 19 वर्षीय युवा महिला टेनिस खिलाड़ी इग स्वितेक (Iga Swiatek) ने शनिवार यानि आज अमेरिका (United States) की सोफिया केनिन (Sofia Kenin) को सीधे सेटों में मात देते हुए फ्रेंच ओपन के एकल वर्ग का खिताब अपने नाम कर लिया है. इग स्वितेक ने केनिन को 6-4,6-1 से मात देते हुए पहली बार ग्रैंड स्लैम खिताब पर अपना कब्जा जमाया. स्वितेक से पहले स्पेन (Spain) के राफेल नडाल (Rafael Nadal) ने 19 साल ही उम्र में यह खिताब अपने नाम किया था. बता दें कि इग वर्ल्ड रैंकिंग में 54वें नंबर पर हैं. अब तक इस रैंकिंग पर रहते हुए इग से पहले किसी खिलाड़ी ने फ्रेंच ओपन अपने नाम नहीं किया है. ऐसे में नए फ्रांसीसी चैंपियन इग स्वितेक के बारे में यहां पढ़ें कुछ रोचक बातें-

- इग स्वितेक के पिता का नाम टॉमस स्वितेक (Tomasz Swiatek) है. टॉमस स्वितेक एक पूर्व ओलंपिक खिलाड़ी है. टॉमस ने साल 1988 में आयोजित सियोल ओलंपिक में हिस्सा लिया था.

- इग स्वितेक ने साल 2018 में जूनियर विंबलडन का खिताब अपने नाम किया था.

- इग स्वितेक ग्रैंड स्लैम खिताब जीतने पहली पोलैंड की महिला खिलाड़ी हैं.

यह भी पढ़ें- French Open 2020: पोलैंड की इग स्वितेक ने सोफिया केनिन को हरा जीता अपना पहला ग्रैंड स्लैम

- इग स्वितेक मोनिका सेलेस के बाद सबसे कम उम्र में ग्रैंड स्लैम जितने वाली महिला खिलाड़ी हैं.

- इग स्वितेक 54वें स्थान पर ग्रैंड स्लैम खिताब जीतने वाली सबसे कम उम्र की महिला खिलाड़ी हैं.

बता दें कि इग स्वितेक ने आज ऐतिहासिक जीत दर्ज करने के बाद कहा कि, 'मुझे नहीं पता कि मैं किसका शुक्रिया अदा करूं. पहले तो मैं यह कहना चाहती हूं कि मैं स्पीच देने में अच्छी नहीं हूं क्योंकि मैंने अपना आखिरी टूर्नामेंट दो साल पहले जीता था.'

इग स्वितेक ने आगे कहा कि, 'मैं हर उस इंसान को धन्यवाद देना चाहती हूं, जिसने इस मुश्किल समय में यह टूर्नार्मेंट आयोजित करने में मदद की. मेरे लिए यह शानदार पल है क्योंकि मैं राफेल नडाल को हमेशा यह ट्रॉफी उठाते देखा है. अब मैंने उठाई है.'