CSK vs RCB 25th IPL Match 2020: रॉयल्स चैलेंजर्स बैंगलोर ने चेन्नई सुपर किंग्स को 37 रनों से हराया
चेन्नई सुपर किंग्स और रॉयल्स चैलेंजर्स बैंगलोर (Photo Credits: File Photo)

CSK vs RCB 25th IPL Match 2020: रॉयल चैलेंजर्स बेंगलोर ने शनिवार को दुबई इंटरनेशनल स्टेडियम में खेले गए आईपीएल-13 के मैच में चेन्नई सुपर किंग्स को 37 रनों से हरा दिया. पहली पारी खेलने उतरी बेंगलोर ने 20 ओवरों में चार विकेट खोकर 169 रन बनाए. चेन्नई 20 ओवरों में आठ विकेट खोकर 132 रन ही बना सकी.

चेन्नई के लिए अंबाती रायडू ने सबसे ज्यादा 42 रन और एन. जगदीशन ने 33 रनों का योगदान दिया. बेंगलोर के लिए क्रिस मौरिस ने तीन और वॉशिंगटन सुंदर ने दो विकेट लिए. युजवेंद्र चहल और इसुरु उदाना के हिस्से एक-एक सफलता आई.

बेंगलोर के लिए कोहली ने नाबाद 90 रन बनाए. उन्होंने अपनी पारी में 52 गेंदों का सामना कर चार चौके और चार छक्के मारे. देवदत्त पडिकल ने 33 रन बनाए. शिवम दुबे भी 22 रन बनाकर नाबाद रहे.

यह भी पढ़ें- CSK vs RCB 25th IPL Match 2020: विराट कोहली की शानदार हाफ सेंचुरी, रॉयल्स चैलेंजर्स बैंगलोर ने बनाए 169 रन

चेन्नई की तरफ से शार्दूल ठाकुर ने दो और दीपक चाहर तथा सैम कुरैन ने एक-एक विकेट लिए.