Davis Cup 2024: इटली ने नीदरलैंड को हराकर लगातार दूसरी बार जीता डेविस कप का खिताब, सिनर ने टेलोन ग्रीक्सपूअर को दी मात
Davis Cup (Photo: @janniksin)

दुनिया के नंबर एक खिलाड़ी सिनर ने टेलोन ग्रीक्सपूअर को 7-6, 6-2 से हराकर इटली को नीदरलैंड पर 2-0 की जीत दिलाई और अपने शानदार सत्र का अंत जीत के साथ किया,

सिनर ने कहा, ‘‘गत चैंपियन के रूप में वापस आना और फिर से खिताब जीतना - यह हम सभी के लिए सबसे अच्छे अहसास में से एक है.’’ यह भी पढें: Nitto ATP Finals 2024: जैनिक सिनर ने जीता निट्टो एटीपी फाइनल्स का खिताब, टेलर फ्रिट्ज को दी मात

उन्होंने कहा, ‘‘हम इस ट्रॉफी को उठाकर बहुत खुश हैं.’’ माटियो बेरेटिनी ने इससे पहले बोटिक वेन डि जेंडस्कल्प को 6-4, 6-2 से हराकर इटली को फाइनल में शानदार शुरुआत और 1-0 की बढ़त दिलाई. लगभग 9,200 प्रशंसकों की मौजूदगी में इटली की टीम 2012 और 2013 में चेक गणराज्य के बाद लगातार दो बार डेविस कप जीतने वाली पहली टीम बन गई.

इटली की महिला टीम ने भी बुधवार को स्लोवाकिया को हराकर बिली जीन किंग कप जीता था. सिनर ने मलागा में अपने चारों मुकाबले जीते जिसमें क्वार्टर फाइनल में अर्जेन्टीना के खिलाफ बेरेटिनी के साथ मिलकर युगल मुकाबले में मिली जीत भी शामिल है.

एपी

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)