ICC T20 World Cup 2021: सकलेन मुश्ताक का बड़ा बयान, कहा- भारत और पाकिस्तान फाइनल में दोबारा आमने-सामने होंगे तो यह शानदार होगा
भारत बनाम पाकिस्तान (Photo Credits: Twitter)

दुबई: पाकिस्तान (Pakistan) के कोच सकलेन मुश्ताक (Saqlain Mushtaq) ने गुरुवार को कहा कि उनकी टीम अगर टी20 विश्व कप (T20 World Cup) के फाइनल में भारत (India) से भिड़ेगी तो यह शानदार होगा. उन्होंने मौजूदा टूर्नामेंट के ग्रुप चरण के पहले मुकाबले में भाईचारे का संदेश देने के लिए दोनों टीमों की सराहना की. पाकिस्तान ने रविवार को भारत को 10 विकेट से हराया और सकलेन ने अनुसार दोनों टीमों के खिलाड़ियों ने अपने खेल आचरण के साथ मानवता का ठोस संदेश दिया. ICC T20 World Cup 2021: यहां देखें अंकतालिका में सभी टीमों की क्या है वर्तमान स्थिति

यह पूछने पर कि क्या वह इस प्रतिष्ठित टूर्नामेंट के फाइनल में अपने पारंपरिक प्रतिद्वंद्वी के खिलाफ एक और मुकाबला खेलना चाहते हैं तो सकलेन ने कहा, ‘‘अगर भारत फाइनल में जगह बनाता है, तो यह शनदार होगा क्योंकि मेरा मानना है कि उनकी टीम मजबूत है और सभी उन्हें प्रबल दावेदार मानते हैं, मैं ऐसा इसलिए नहीं कह रहा कि हमने उन्हें हराया है.’’ उन्होंने कहा, ‘‘दो मैच खेलेंगे तो रिश्ते और अच्छे हो जाएंगे.’’

सकलेन ने कहा, ‘‘पिछले मैच में जिस तरह विराट कोहली, महेंद्र सिंह धोनी और यहां तक कि हमारे खिलाड़ियों ने आचरण किया, उससे ठोस संदेश जाता है कि हम सभी इंसान हैं, हम सभी एक दूसरे से प्यार करते हैं, यह सिर्फ एक मैच था.’’

उन्होंने कहा, ‘‘संदेश देने के लिए खिलाड़ियों को श्रेय जाता है. दोस्ती की जीत हो, दुश्मनी की हार हो.’’

सकलेन से यह सवाल शुक्रवार को यहां अफगानिस्तान के खिलाफ होने वाले मैच से पूर्व प्रेस कांफ्रेंस के दौरान पूछा गया.

सकलेन ने साथ ही कहा कि वह इंग्लैंड, आस्ट्रेलिया और दक्षिण अफ्रीका को मजबूत दावेदार मानते हैं.

उन्होंने कहा, ‘‘जब आप विश्व चैंपियन बनने आते हैं तो आप विरोधी को नहीं देखते, आप अपने खेल पर ध्यान लगाते हैं. इंग्लैंड प्रबल दावेदार है, आस्ट्रेलिया कड़ी क्रिकेट खेलता है. दक्षिण अफ्रीका भी. मेरा मानना है कि प्रतिबद्धता, रवैया और प्रक्रिया आपके हाथ में है, नतीजा नहीं.’’

सकलेन ने कहा, ‘‘आपको अपनी योजनाओं को अमलीजामा पहनाने में सक्षम होना चाहिए, फिर चाहे आप किसी के भी खिलाफ खेल रहे हों. अगर भारत फाइनल में जगह बनाता है तो आईसीसी खुश होगा, प्रशंसक खुश होंगे.’’ भारत को सुपर 12 चरण के अपने दूसरे मैच में रविवार को न्यूजीलैंड से भिड़ना है.

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)