Visa to Pakistani Fans and Media: पाकिस्तानी मीडिया को वीजा देना बीसीसीआई का काम, वह प्रयास कर रहा है', ICC प्रवक्ता का बयान
ICC Men's Cricket World Cup 2023

हैदराबाद, सात अक्टूबर: पाकिस्तानी प्रशंसकों और मीडिया को वीजा दिये जाने में देरी पर पीसीबी द्वारा फिर निराशा जताये जाने के बाद अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद ने कहा कि बीसीसीआई भारत में विश्व कप की कवरेज के लिये आने का इंतजार कर रहे पाकिस्तानी पत्रकारों को वीजा दिलाने के लिये प्रयास कर रहा है. यह भी पढ़ें: SA vs SL, ICC World Cup 2023 Free Live Streaming: आईसीसी वर्ल्ड कप के चौथे मुक़ाबले में आज श्रीलंका-साउथ अफीका के बीच होगी काटें की टक्कर, यहां जानें कब-कहां और कैसे देखें मुकाबला

करीब 60 पाकिस्तानी पत्रकार विश्व कप कवर करने भारत आने का इंतजार कर रहे हैं. नीदरलैंड के खिलाफ विश्व कप के पहले मैच में पाकिस्तान को काफी घरेलू समर्थन मिला लेकिन पाकिस्तान का कोई पत्रकार या प्रशंसक मौजूद नहीं था.

कराची में जन्मे मोहम्मद बशीर अमेरिकी नागरिक हैं और यहां पाकिस्तान की हौसलाअफजाई के लिये आये हैं. आईसीसी विश्व कप का आयोजक है तो बीसीसीआई मेजबान. आईसीसी प्रवक्ता ने कहा ,‘‘ वीजा दिलाना मेजबान बीसीसीआई का काम है और हमारे पूरे सहयोग के साथ वह इस पर काम कर रहा है. इस मसले को सुलझाने के पूरे प्रयास किये जा रहे हैं.’’

पीसीबी के एक प्रवक्ता ने कहा ,‘‘ हम आईसीसी को बार बार याद दिला रहे हैं कि प्रशंसकों और पत्रकारों को वीजा दिलाना उसका दायित्व है. हम आगे भी यह मसला उठाते रहेंगे. आईसीसी विश्व कप में पाकिस्तान का पहला मैच कवर करने के लिये भारतीय वीजा को लेकर अनिश्चितता की स्थिति देखकर निराशा हुई.’’ पाकिस्तानी पासपोर्ट धारक का वीजा आवेदन भारत में गृह, विदेश और खेल मंत्रालय से होकर गुजरता है.

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)