
बेरूत, 1 अप्रैल : इजराइली सेना ने सोमवार देर रात बेरूत के दक्षिणी उपनगरीय क्षेत्र में एक इमारत पर हमला किया और कहा कि उसने इस हमले में हिज्बुल्ला के एक सदस्य को निशाना बनाया. यह हवाई हमला बिना किसी पूर्व चेतावनी के किया गया. इससे पहले, इजराइल ने शुक्रवार को भी लेबनान की राजधानी बेरूत पर हमला किया था.
शुक्रवार को किया गया हमला पिछले साल 27 नवंबर 2024 को इजराइल और हिजबुल्ला उग्रवादी समूह के बीच युद्ध विराम होने के बाद बेरूत पर पहला हमला था. इजराइली सेना ने एक बयान में कहा कि सोमवार देर रात किए हमले में हिज्बुल्ला के एक सदस्य को निशाना बनाया गया जो इजराइल के खिलाफ हमलों में गाजा पट्टी में फलस्तीनी हमास समूह की मदद कर रहा था. इजराइली सेना ने कहा कि यह हमला इजराइल की घरेलू खुफिया एजेंसी 'शिन बेट' के निर्देशन में किया गया था. यह भी पढ़ें : Myanmar Earthquake Updates: भूकंप के बाद चरमराई स्वास्थ्य व्यवस्था, मौतों का आंकड़ा 2,056 पहुंचा
हिज्बुल्ला ने हमले पर कोई टिप्पणी नहीं की. हताहतों के बारे में तत्काल कोई जानकारी नहीं दी गई है. सोशल मीडिया पर व्यापक रूप से साझा की गई तस्वीरों एवं वीडियो में एक इमारत की ऊपरी तीन मंजिल क्षतिग्रस्त दिखाई दे रही हैं. इमारत के नीचे कई कार पर मलबे के ढेर देखे जा सकते हैं.