देश की खबरें | मुद्दा विहीन सपा नेता माहौल ख़राब करने की असफल कोशिश कर रहे : केशव

लखनऊ, 20 फरवरी उत्तर प्रदेश की मुख्य विपक्षी पार्टी समाजवादी पार्टी (सपा) को मुद्दा विहीन करार देते हुये राज्य के उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने सोमवार को कहा कि सपा के नेता माहौल ख़राब करने की असफल कोशिश कर रहे हैं।

उत्तर प्रदेश विधान मंडल के बजट सत्र के पहले दिन सोमवार की सुबह राज्यपाल के अभिभाषण से पूर्व समाजवादी पार्टी के नेताओं ने सरकार विरोधी नारे लगाते हुए विधानसभा के मुख्य द्वार पर चौधरी चरण सिंह की प्रतिमा के समक्ष धरना-प्रदर्शन किया।

उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने उसी समय ट्वीट किया “सपा मुद्दा विहीन पार्टी है, इसके नेता माहौल ख़राब करने की असफल कोशिश कर रहे हैं।”

इसी ट्वीट में मौर्य ने कहा, “सपा की गुंडागर्दी, जातिवाद और अपराधियों एवं दंगाइयों का साथ जग ज़ाहिर है, सपा डूबता जहाज़ है।”

उन्होंने कहा कि “जनता ने चार चुनावों में हराकर समझाया कि सुधर जाओ, परंतु इस पार्टी ने इतिहास के पन्नों में दर्ज होना तय कर लिया है!”

केशव प्रसाद मौर्य के ट्वीट के कुछ घंटों बाद सपा के राष्ट्रीय महासचिव स्वामी प्रसाद मौर्य ने पलटवार करते हुए कहा, “पूरे देश को दंगों की भेंट कौन चढ़ाता था, सब जानते हैं, सरकार में रहते गोरखपुर, फूलपुर लोकसभा भी हारे थे, अभी-अभी सिराथू भी हारे।”

उन्होंने कहा कि “हाल के उत्तर प्रदेश के तीन उप चुनाव में दो में बुरी तरह हारे, एक कैसे जीते जगजाहिर हैं। स्टूल वाले केशव प्रसाद मौर्य जी हमें देश बेचने वालों से प्रमाण पत्र नहीं चाहिए।”

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)