गुड़गांव के अस्पताल में इराकी महिला की दुर्लभ सर्जरी की गई

गुड़गांव एक अस्पताल में मेलेना से पीड़ित 66 वर्षीय इराकी महिला की "अपनी तरह की दुर्लभ सर्जरी" की गयी. डॉक्टरों ने बुधवार को इसकी जानकारी दी. ‘मेलेना’ बड़ी आंत से खून निकलने से संबंधित बीमारी होती है.

एजेंसी न्यूज Bhasha|
Close
Search

गुड़गांव के अस्पताल में इराकी महिला की दुर्लभ सर्जरी की गई

गुड़गांव एक अस्पताल में मेलेना से पीड़ित 66 वर्षीय इराकी महिला की "अपनी तरह की दुर्लभ सर्जरी" की गयी. डॉक्टरों ने बुधवार को इसकी जानकारी दी. ‘मेलेना’ बड़ी आंत से खून निकलने से संबंधित बीमारी होती है.

एजेंसी न्यूज Bhasha|
गुड़गांव के अस्पताल में इराकी महिला की दुर्लभ सर्जरी की गई
प्रतीकात्मक तस्वीर

नयी दिल्ली, 23 नवंबर : गुड़गांव एक अस्पताल में मेलेना से पीड़ित 66 वर्षीय इराकी महिला की "अपनी तरह की दुर्लभ सर्जरी" की गयी. डॉक्टरों ने बुधवार को इसकी जानकारी दी. ‘मेलेना’ बड़ी आंत से खून निकलने से संबंधित बीमारी होती है. डॉक्टरों के अनुसार, ‘‘जब महिला अस्पताल आई तो वह बेहद पीली और कमजोर दिख रही थी. जांच में पता चला कि उसकी "तिल्ली बढ़ी हुई है, हीमोग्लोबिन गिरा हुआ है और आयरन की बहुत कमी है."

फोर्टिस मेमोरियल रिसर्च इंस्टीट्यूट ने एक बयान में कहा कि डॉक्टरों की एक टीम ने "पावर स्पाइरल एंटेरोस्कोपी सर्जरी" की. उन्होंने दावा किया कि यह हरियाणा में इस तरह की "पहली" सर्जरी थी. बयान में कहा गया है कि पेट का एमआरआई किया गया तो पता चला कि वह ‘लीवर सिरोसिस’ से पीड़ित थी. पेट की एक ‘एंडोस्कोपी’ भी की गई थी और इसमें ‘एंजियोडिस्प्लासिया’ के बारे में पता चला, जो आंत की दीवार में एक असामान्य वाहिका होती है. यह भी पढ़ें : UP: आवारा कुत्ते को अस्पताल से भ्रूण ले जाते हुए लोगों ने देखा, जांच के दिए आदेश

अस्पताल ने कहा कि ‘स्पाइरल एंटेरोस्कोपी’ इसलिए की गई क्योंकि यह छोटी आंत के घावों के मूल्यांकन और उन्हें दूर करने के लिए नवीनतम तकनीक है. अस्पताल के अनुसार,आंतरिक रक्तस्राव और कम हीमोग्लोबिन के कारण रोगी को एक वर्ष में 16 यूनिट रक्त चढ़ाया गया था.

शहर पेट्रोल डीज़ल
New Delhi 96.72 89.62
Kolkata 106.03 92.76
Mumbai 106.31 94.27
Chennai 102.74 94.33
View all
Currency Price Change
Google News Telegram Bot