International Yoga Day 2024: बारिश के कारण कश्मीर में अंतरराष्ट्रीय योग दिवस के कार्यक्रम हुए बाधित
बारिश/प्रतीकात्मक तस्वीर (Photo Credits: Pixabay)

श्रीनगर, 21 जून : कश्मीर में शुक्रवार तड़के हुई बारिश के कारण अंतरराष्ट्रीय योग दिवस पर आयोजित कई कार्यक्रम बाधित हो गए. इस कारण डल झील के किनारे योग दिवस पर आयोजित मुख्य समारोह भी अभी तक आरंभ नहीं हो सका. प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी इस समारोह का नेतृत्व करने वाले थे.

अधिकारियों ने यह जानकारी दी. शेर-ए-कश्मीर अंतरराष्ट्रीय सम्मेलन केंद्र (एसकेआईसीसी) में मुख्य समारोह सुबह साढ़े छह बजे शुरू होना था. अधिकारियों ने बताया कि घाटी में मध्यम से भारी बारिश होने की खबर है जिससे खुले में योग करना मुश्किल हो गया है. यह भी पढ़ें : Arvind Kejriwal Bail: मुख्यमंत्री केजरीवाल को मिली जमानत पर ‘आप’ में खुशी की लहर, भगवंत मान ने लिखा सत्य की जीत

उन्होंने बताया कि डल झील के आसपास भारी बारिश हो रही है जहां प्रधानमंत्री मोदी योग कार्यक्रम का नेतृत्व करने वाले थे.

प्रधानमंत्री मोदी के आह्वान पर संयुक्त राष्ट्र महासभा ने दिसंबर 2014 में हर साल 21 जून को अंतरराष्ट्रीय योग दिवस मनाने की घोषणा की थी. दिसंबर 2014 में संयुक्त राष्ट्र महासभा (यूएनजीए) का योग दिवस प्रस्ताव प्रधानमंत्री मोदी की पहल पर आया था और इसे सर्वसम्मति से पारित किया गया था.

प्रधानमंत्री मोदी साल 2015 से हर साल योग दिवस पर आयोजित समारोहों का नेतृत्व करते रहे हैं. उन्होंने दिल्ली, चंडीगढ़, देहरादून, रांची, लखनऊ, मैसूर और यहां तक कि न्यूयॉर्क में संयुक्त राष्ट्र मुख्यालय सहित विभिन्न प्रतिष्ठित स्थानों पर योग दिवस समारोहों का नेतृत्व किया है.