इस कदम से जाहिर तौर पर हिजबुल्ला समूह और उसके सहयोगी नाराज हो सकते हैं।
सलाम वर्तमान में अंतरराष्ट्रीय न्यायालय के प्रमुख के रूप में कार्यरत हैं और उन्हें पश्चिमी देश समर्थित समूहों के साथ-साथ लेबनानी संसद में निर्दलीय सांसदों द्वारा नामित किया गया।
सलाम को सऊदी अरब और पश्चिमी देशों का भी समर्थन प्राप्त है।
हिजबुल्ला समर्थित सांसद प्रधानमंत्री पद के लिए किसी भी उम्मीदवार का नाम घोषित करने से दूर रहे हैं।
सलाम को प्रधानमंत्री नामित किये जाने को 14 महीने तक चले इजराइल-हिजबुल्ला युद्ध के बाद उम्मीद की एक किरण के रूप में देखा जा रहा है, जिसमें 4,000 लोग मारे गए और 16,000 से अधिक घायल हुए हैं।
नवंबर के अंत में युद्ध रुक गया, जब अमेरिका की मध्यस्थता में 60 दिनों का युद्धविराम लागू हुआ।
हिजबुल्ला समर्थित सांसदों के समूह के प्रमुख मोहम्मद राद ने नये राष्ट्रपति जनरल जोसेफ औन से मुलाकात के बाद कहा, ‘‘जब बात कब्जाधारियों को हमारे देश छोड़ने के लिए मजबूर करने, कैदियों को वापस लाने, पुनर्निर्माण और इजराइल-हिजबुल्ला युद्ध को समाप्त करने वाले संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद के प्रस्ताव को लागू करने की होगी, तो हम उनके कार्यों को देखेंगे।’’
(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)