इंदौर, 20 अक्टूबर मध्यप्रदेश के इंदौर में जल्द ही डबल डेकर बस सेवा शुरू की जाएगी। शहर के महापौर ने रविवार को यह जानकारी दी।
महापौर ने दावा किया कि यह सुविधा देश के किसी द्वितीय श्रेणी के शहर में पहली बार शुरू होगी।
महापौर पुष्यमित्र भार्गव ने बताया कि परीक्षण और रूट तय होने के बाद बस को जनता को समर्पित किया जाएगा।
भार्गव ने कहा, ‘‘लंबे समय से जारी प्रयासों के बाद, हम सफलतापूर्वक डबल डेकर बस को इंदौर ले आए हैं। शहर के निवासियों का इंतजार खत्म हो गया है।’’
उन्होंने बताया कि 60 यात्रियों को ले जाने की क्षमता वाली इस बस का संचालन ‘अटल इंदौर सिटी ट्रांसपोर्ट सर्विसेज लिमिटेड’ (एआईसीटीएसएल) द्वारा किया जाएगा।
भार्गव ने दावा किया कि यह मध्यप्रदेश और देश के किसी भी द्वितीय श्रेणी के शहर में पहली ऐसी बस सेवा होगी।
महापौर ने बताया कि इंदौर में ऐसी केवल एक बस लाई गई है और एक सप्ताह में मार्ग तय हो जाने के बाद इसका संचालन शुरू किया जाएगा। उन्होंने बताया कि अगर शहर में यह सेवा सफल रही तो ऐसी और बस खरीदी जाएंगी।
(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)