जयपुर, राजस्थान: जयपुर में एक सरकारी हॉस्पिटल में एक दिल दहला देनेवाली घटना सामने आई है. जिसमें कैंसर से पीड़ित एक 10 साल का बच्चा इलाज के लिए हॉस्पिटल में एडमिट हुआ था. लेकिन उसके पैर के अंगूठे को चूहे ने कुतर डाला. जिसके कारण उसकी मौत हो गई. हालांकि हॉस्पिटल के डॉक्टरों का कहना है की बच्चे की मौत चूहे के काटने से नहीं बल्कि ' सेप्टिसिसीमिया शॉक और संक्रमण के कारण हुई है.
इस घटना के बाद हॉस्पिटल में हड़कंप मच गया. बताया जा रहा है की हॉस्पिटल में काफी गंदगी है और चूहे है. बच्चे को इलाज के लिए यहां के कैंसर हॉस्पिटल में 11 दिसंबर को एडमिट करवाया गया था. ये भी पढ़े:Death By Wrong Blood: गलत ब्लड चढ़ाने से युवक की मौत, हॉस्पिटल की बड़ी लापरवाही, AB+ की जगह चढ़ा दिया O+ खून
जानकारी के मुताबिक़ स्टेट कैंसर इंस्टिट्यूट में ब्लड कैंसर से पीड़ित बच्चे को हॉस्पिटल में एडमिट किया गया था. बच्चे का पैर चूहों ने कुतर दिया. परिजनों के मुताबिक़ जब बच्चे को चूहे ने काटा तो वो काफी रोया और उसके पैरों से खून निकल रहा था. इसकी जानकारी उन्होंने स्टाफ को दी तो उन्होंने पैर में केवल पट्टी बांध दी. इसके बाद भी बच्चे के पैर से खून बहता रहा. इसको लेकर न तो नर्सिंग स्टाफ ने ध्यान दिया और नाही ही स्टाफ ने इसकी जानकारी सीनियर डॉक्टरों को दी. ऐसा आरोप भी परिजनों ने लगाया है.
हॉस्पिटल के अधीक्षक डॉ. संदीप जसूजा ने कहा, 'बच्चे को बुखार और निमोनिया भी था. उच्च संक्रमण सेप्टीसीमिया शॉक के कारण शुक्रवार को उसकी मौत हो गई. अधिकारियों ने कहा कि चिकित्सा शिक्षा सचिव अंबरीश कुमार ने सवाई मान सिंह (एसएमएस) मेडिकल कॉलेज के प्रिंसिपल से रिपोर्ट मांगी है, जो राज्य कैंसर संस्थान से जुड़ा है.