Viral Video: गजब की अंग्रेजी बोलता है यह तोता, पक्षी की बातें सुनकर हंसते-हंसते लोटपोट हो जाएंगे आप
अंग्रेजी बोलने वाला तोता (Photo Credits: Instagram)

Parrot Viral Video: दुनिया भर में पाए जाने वाले विभिन्न प्रजातियों के पक्षियों (Birds) से जुड़े वीडियो आए दिन सोशल मीडिया पर देखने को मिलते रहते हैं. कई लोग कुछ प्रजाति के पक्षियों को अपने घरों में पालतू बनाकर रखते हैं और उनकी देखभाल परिवार के सदस्य की तरह करते हैं. इस बीच सोशल मीडिया (Social Media) पर एक पक्षी का वीडियो तेजी से वायरल (Viral Video) हो रहा है, जिसमें एक तोता (Parrot) फर्राटेदार अंग्रेजी बोलता हुआ दिखाई दे रहा है. वीडियो में तोता अपनी मालकिन को यह समझाने की कोशिश करता है कि उसे जुकाम हो गया है. वो यह सब खांसते और छींकते हुए कहता है, उसे देखकर ऐसा लगता है जैसे कि तोता नहीं, बल्कि कोई बुजुर्ग इंसान बोल रहा है.

वायरल हो रहे वीडियो को इंस्टाग्राम पर @cosmothefunnyparrot नाम के अकाउंट से शेयर किया गया है. यह वीडियो इतना मजेदार है कि लोग इसे बार-बार देखना पसंद कर रहे हैं. इसके साथ ही इस पर अपनी प्रतिक्रियाएं भी जाहिर कर रहे हैं. एक यूजर ने लिखा है- ओ भाईसाब, एक्टिंग की दुकान निकला ये तोता, इसे तो ऑस्कर अवॉर्ड से नवाजा जाना चाहिए. वहीं दूसरे यूजर ने लिखा है- मैं आदमी और बच्चे को एक तोते के रूप में देख रहा हूं. यह भी पढ़ें: Viral Video: चुपचाप बैठे मासूम उल्लू को छेड़ने लगा शरारती तोता, चोंच से चोंच लड़ाकर किया दोस्त को परेशान

फर्राटेदार अंग्रेजी बोलता है यह तोता

इस वीडियो में देखा जा सकता है कि तोता सर्दी-जुकाम से पीड़ित व्यक्ति की एक्टिंग करते हुए अंग्रेजी में मालकिन से कहता है- मम्मा मैं बहुत बीमार हूं. इसके बाद मालकिन कहती है कि मुझे नहीं लगता कि तुम बीमार हो. इसके बाद गले में खिचखिच होने की एक्टिंग करते हुए तोता फिर से कहता है, ओह, मैं बीमार हूं. ऐसा कहते हुए वो अपनी नाक सिकोड़ने लगता है. मालकिन के साथ अंग्रेजी में बात करते तोते के इस वीडियो को देखकर यकीनन आपके चेहरे पर मुस्कान आ जाएगी.