Allu Arjun Hugs Family After Jail Release: जेल से रिहा होने के बाद अल्लू अर्जुन ने घर पहुंचते ही गले लगाया पत्नी और बच्चों को, वीडियो हुआ वायरल (Watch Video)
Instant Bollywood (Photo Credits: Instagram)

Allu Arjun Hugs Family After Jail Release: सुपरस्टार अल्लू अर्जुन को आज (14 दिसंबर) सुबह हैदराबाद की चंचलगुडा सेंट्रल जेल से रिहा कर दिया गया है. घर पहुंचते ही अल्लू अर्जुन का इमोशनल वीडियो सामने आया है, जिसमें वह अपनी पत्नी और बच्चों को गले लगाते नजर आ रहे हैं. यह वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. अल्लू अर्जुन को 4 दिसंबर को हैदराबाद के संध्या थिएटर में भगदड़ की घटना के बाद गिरफ्तार किया गया था. इस हादसे में एक 35 वर्षीय महिला की मौत हो गई थी. घटना के दौरान थिएटर में भारी भीड़ उमड़ी थी, जो सुरक्षा व्यवस्था की कमी के कारण बेकाबू हो गई.

अल्लू अर्जुन के वकील अशोक रेड्डी ने उनकी गिरफ्तारी को 'अवैध' करार दिया है. उन्होंने जेल प्रशासन पर आरोप लगाया कि हाई कोर्ट के आदेश के बावजूद अल्लू अर्जुन की रिहाई में जानबूझकर देरी की गई. जेल से रिहा होने के बाद जब अल्लू अर्जुन अपने घर पहुंचे, तो उनका परिवार उनके स्वागत के लिए बेसब्री से इंतजार कर रहा था. वीडियो में अल्लू अर्जुन को सबसे पहले अपने बेटे को गले लगाते और फिर अपनी पत्नी को गले लगाते हुए देखा गया. यह वीडियो फैंस के बीच खूब वायरल हो रहा है.

जेल से रिहा होने के बाद परिवार से मिले अल्लू अर्जुन:

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Instant Bollywood (@instantbollywood)

सोशल मीडिया पर फैंस ने अल्लू अर्जुन के इस वीडियो पर जमकर प्यार लुटाया है. एक यूजर ने लिखा, "असली स्टार की पहचान उसके परिवार के प्रति लगाव से होती है." वहीं, दूसरे फैन ने कहा, "अल्लू अर्जुन सर ने दिल जीत लिया." अल्लू अर्जुन साउथ सिनेमा के बड़े सुपरस्टार हैं और उनकी हालिया रिलीज हुई फिल्म 'पुष्पा 2' बॉक्स ऑफिस पर धमाल मचाए हुए है. जेल से बाहर आने के बाद अल्लू अर्जुन के इस इमोशनल वीडियो ने साबित कर दिया है कि वह केवल एक सुपरस्टार नहीं, बल्कि एक सच्चे 'फैमिली मैन' भी हैं.