सिडनी, 3 जनवरी : शुभमन गिल लंच से ठीक पहले अपना विकेट गंवा बैठे और आस्ट्रेलिया के खिलाफ पांचवें और आखिरी टेस्ट के पहले दिन लंच ब्रेक तक भारत ने 25 ओवर में 57 रन पर तीन विकेट खो दिये . गिल (64 गेंद में 20 रन) डटकर बल्लेबाजी का प्रयास करने के बाद पहले सत्र की आखिरी गेंद पर नाथन लियोन को बाहर निकलकर खेलने के प्रयास में पहली स्लिप में कैच दे बैठे . खराब फॉर्म से जूझ रहे नियमित कप्तान रोहित शर्मा के ‘खुद को आराम देने’ के फैसले के बावजूद भारत का शीर्षक्रम एक बार फिर नाकाम रहा . विराट कोहली पहली ही गेंद पर आउट होने से बच गए और 12 रन बन कर खेल रहे हैं .
केएल राहुल और यशस्वी जायसवाल ने पारी का आगाज किया लेकिन पहले ही घंटे में आउट हो गए . इससे पहले कार्यवाहक कप्तान जसप्रीत बुमराह ने टॉस जीतकर बल्लेबाजी का फैसला किया . राहुल अच्छी गेंदों को छोड़कर बल्लेबाजी कर रहे थे लेकिन मिचेल स्टार्क की एक गेंद ने उन्हें ललचा दिया और स्क्वेयर लेग पर उन्होंने सैम कोंस्टास को कैच थमाया . जायसवाल (10) ने आन ड्राइव के साथ शुरूआत की . उन्होंने स्कॉट बोलैंड की गेंद पर स्लिप में ब्यू वेबस्टर को कैच दे दिया जो अपना पहला टेस्ट खेल रहे हैं . यह भी पढ़ें : IND vs AUS 5th Test 2024 Live Score Updates: टीम इंडिया को लगा चौथा झटका, स्कॉट बोलैंड ने विराट कोहली को किया आउट
कोहली के आने पर दर्शकों ने एक बार फिर हूटिंग की . वह बोलैंड की गेंद पर आउट होने से बाल बाल बचे . उन्होंने मिडआफ की तरफ शॉट खेला और स्टीव स्मिथ को पूरा यकीन था कि गेंद के घास को छूने से पहले उन्होंने कैच लपक लिया था लेकिन रिप्ले में पता चला कि गेंद जमीन को छू गई थी लिहाजा कोहली भाग्यशाली रहे . कोहली ने इसके बाद संभलकर खेला और स्टार्क की पांचवीं गेंद पर कवर ड्राइव और पैट कमिंस के ओवर में आफ ड्राइव लगाया . ये दोनों चौके हो सकते थे लेकिन आउटफील्ड काफी धीमी रहने के कारण ऐसा नहीं हुआ .