नई दिल्ली: अगर आप भारतीय हैं और आपकी उम्र 18 से 23 साल के बीच है तो आपके लिए एक दिन की खातिर ब्रिटिश उच्चायुक्त बनने का अवसर है. इस संबंध में ब्रिटिश उच्चायोग ने ऐसी भारतीय महिलाओं से आवेदन आमंत्रित किए हैं जो 18 से 23 साल के बीच की हैं. ब्रिटिश उच्चायोग ने दुनिया भर में महिलाओं की चुनौतियों को उजागर करने और उन्हें अधिकार संपन्न बनाने के लिए यह पहल की है.
ब्रिटिश उच्चायोग ने यहां एक बयान में कहा कि विजेता को विभिन्न अनुभवों के अलावा ‘यूके-इंडिया’ कार्य की विस्तृत श्रृंखला देखने का भी अवसर मिलेगा. इस प्रतियोगिता में भाग लेने के लिए आवेदकों को ‘‘कोविड-19 के दौर में लैंगिक समानता के लिए वैश्विक चुनौतियां और अवसर’’ विषय पर एक मिनट का वीडियो रिकॉर्ड कर अपलोड करना होगा. यह भी पढ़े | महाराष्ट्र: पुणे में उपमुख्यमंत्री अजीत पवार और पूर्व सीएम देवेंद्र फडणवीस ने कोविड केंद्र का किया उद्घाटन: 28 अगस्त 2020 की बड़ी खबरें और मुख्य समाचार LIVE.
उच्चायोग ने कहा कि वीडियो को ट्विटर, फेसबुक या इंस्टाग्राम पर साझा करना होगा. इस संबंध में आवेदन करने की अंतिम तिथि 13 सितंबर, 2020 है. ब्रिटेन के कार्यवाहक उच्चायुकत जॉन थॉम्पसन ने कहा कि चौथी बार ‘एक दिन के लिए उच्चायुक्त प्रतियोगिता’’ शुरू करते हुए उन्हें काफी खुशी हो रही है। विश्व भर में महिलाओं और लड़कियों को सशक्त बनाना ब्रिटेन की प्राथमिकताओं में से एक . ब्रिटिश उच्चायोग अंतरराष्ट्रीय बालिका दिवस (11 अक्टूबर) मनाने के लिए 2017 से ही हर साल यह प्रतियोगिता आयोजित करता है.
(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)