UK Road Accident: ब्रिटेन में सड़क दुर्घटना में भारतीय छात्र की मौत, चार लोग घायल
(Photo Credits ANI)

लंदन, 12 दिसंबर : पूर्वी इंग्लैंड के लीसेस्टरशायर में सड़क दुर्घटना में एक भारतीय छात्र की मौत हो गई और चार अन्य गंभीर रूप से घायल हो गए. पुलिस ने यह जानकारी दी है. लीसेस्टरशायर की पुलिस ने बताया कि हादसा मंगलवार सुबह हुआ जिसमें एक कार के खाई में गिर जाने से उसमें सवार चिरंजीवी पंगुलुरी की मौके पर ही मौत हो गई जबकि एक महिला, दो पुरुष और चालक घायल हो गए और उन्हें अस्पताल ले जाया गया.

पुलिस ने बताया कि वाहन चालक (27) को खतरनाक तरीके से वाहन चलाने के आरोप में गिरफ्तार किया गया था लेकिन उसे जमानत पर रिहा कर दिया गया है. पुलिस द्वारा जारी बयान में कहा गया, ‘‘चिरंजीवी पंगुलुरी (32), माजदा-3 तमुरा में सवार होकर लीसेस्टर से मार्केट हार्बरो की ओर जा रहे थे तभी यह वाहन एक खाई में जा गिरा.’’ यह भी पढ़ें : मार्शल लॉ का निर्णय संवैधानिक व्यवस्था की रक्षा करने के उद्देश्य से लिया गया था:दकोरियाई राष्ट्रपति

बयान में कहा गया है, ‘‘पंगुलुरी की मौके पर ही मौत हो गई तथा वाहन में सवार तीन अन्य यात्री और चालक को अस्पताल ले जाया गया. दो पुरुष यात्री गंभीर रूप से घायल हैं.’’ बताया जा रहा है कि से सभी लोग आंध्र प्रदेश से हैं.